छतरपुर म.प्र
विनोद मिश्रा-9584667429
न्यूज़/छतरपुर– जटाशंकर में पार्किंग से चोरी हुई मार्शल कार आज दिनांक तक नहीं मिली, पीड़ित ने लगाए अवैध पार्किंग संचालन के आरोप—
!! असामाजिक तत्वों के द्वारा की जाती है अवैध रूप से पार्किंग के नाम पर वसूली, पर्ची पर बिना वाहनों के जानकारी भरे पकड़ाई जाती है पर्ची—!!
जटाशंकर धाम में भक्तों की श्रद्धा के साथ हो रहे खिलवाड़,न्यास अध्यक्ष चहेतों को दर्शन कराने तोड़ रहे मंदिर के नियम बलदेव तिवारी सेवादार पैसा लेकर कराता है VIP दर्शन—
दिनांक 2/8/2021 को ग्राम पुर थाना महाराजपुर निवासी ओम प्रकाश मिश्रा की मार्शल MP 16 D 0275 जोकि श्रद्धालुओं को लेकर जटाशंकर धाम तीर्थ स्थल पर दर्शन करने के लिए गए हुए थे जहां पर पार्किंग संचालक द्वारा पार्किंग में मार्शल कार को खड़ा कराया गया और एक पर्ची काट के दे दी गई जैसे ही श्रद्धालु दर्शन करके पार्किंग स्थल पर पहुंचे तो वहां पर से मार्शल कार चोरी हो गई जिस सबन्ध की शिकायत शाहगढ़ थाने में दर्ज कराते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई लेकिन आज दिनांक तक ना ही पार्किंग संचालक जो की रसीद बाहनों की सुरक्षा की दृष्टि से काटते हैं यदि आपका वाहन चोरी होता है तो उसकी जवाबदेही पार्किंग संचालक की होगी लेकिन आज दिनांक तक चोरी हुई मार्शल नहीं मिली वही हम आपको बता दें नियमों को ताक कर संचालित हो रहा है अवैध पार्किंग का कारवां श्रद्धालुओं से वसूली जा रही है मोटी मोटी रकम, जहां पर नहीं अग्नि सामग्री के यंत्र, पार्किंग पर तैनात कर्मचारियों का पुलिस वेरिफिकेशन, आइडेंटी कार्ड आदि सुविधा होना अनिवार्य है लेकिन कोई भी सुविधा नहीं है तो वही बिना कंप्यूटर राइज एवं फर्जी पर्ची श्रद्धालुओं को पकड़ाई जाती है तो वही असामाजिक तत्वों के द्वारा श्रद्धालुओं के साथ गुंडागर्दी भी की जाती है, जिस की शिकायत भी गई, एवं मंदिर पर सेवादार के रूप में कार्यरत बलदेव तिवारी वीआईपी दर्शन कराने के लिए लेते हैं पैसे वहीं अन्य श्रद्धालुओं को कहा जाता है कि मंदिर के पट नहीं खुल रहे हैं, यहां पर मंदिर के ट्रस्ट के अध्यक्ष अरविंद अग्रवाल के पी सिंह नाम के युवक को दिल आए हुए हैं पार्किंग का ठेका लेकिन सुविधा के नाम पर यहां पर जीरो है लेकिन इस ओर प्रशासन भी मौन है और ना ही पूर्ण रूप से सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं प्रशासन की आंखों तले हो रहा अवैध पार्किंग एवं श्रद्धालुओं के साथ लूट का कारोबार।।
इस संबंध में एसडीएम राहुल सिलाडिया ने बताया कि पार्किंग संबंधी शिकायतें पर जल्द एक्शन लिया जाएगा तो वही लाखों की वसूली होने के बाद भी नहीं है फायर विक्रेट अग्नि सामग यंत्र जैसे आदि साधन मंदिर परिसर में, वही न्यास अध्यक्ष के नियमों के विरुद्ध कार्य कर रहे हैं तो विधि सम्मत जांच कराई जाएगी ।
बाइट- राहुल दुबे पार्किंग व्यवस्थापक
बाइट- बलदेव तिवारी सेवादार
बाइट- श्याम बाई श्रद्धालु
बाइट- फूला बाई