आज दिनांक 25/8/2023 को धनबाद कांग्रेस ने भाजपा सरकार में सात ऐसे बिंदु बतलाया जिसमें सीएजी के रिपोर्ट के बाद भी बीजेपी सरकार ने कोई करवाई नहीं किया। प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष श्री जलेश्वर महतो ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दिया कि सीएजी के रिपोर्ट मे 1भारतमाला प्रोजेक्ट कि बिल्डिंग प्रक्रिया में फर्जीवाड़ा 2 द्वारका एक्सप्रेसवे मे भारी धांधली सड़क बनाने कि कीमत18करोड़ प्रति किलो मीटर से 250 करोड़ प्रति किलो मीटर हो गई। 3 आयुष्मान भारत में मृत लोगों को जीवित दिखाकर भुगतान और एक हि नंबर से 7.5 लाख लाभार्थियों के जुड़े होने का फर्जीवाड़ा 4 अयोध्या डेवलपमेंट प्रोजेक्ट में ठेकेदारों के गल्ले में अनुचित लाभ पहुंचाने का घोटाला 5 टोल नियमों का उल्लंघन एन एच ए आई ने गलत तरीके से यात्रियों से 132 करोड रुपए वसूले 6 HAL पर विमान इंजन की डिजाइन प्रोडक्शन में खामियों का गंभीर आरोप जिससे 159 करोड़ रुपए का नुकसान 7 ग्रामीण विकास मंत्रालय ने वृद्ध ,विकलांग,और विधवा पेंशन योजनाओं का पैसा अन्य योजनाओं के प्रचार में खर्च कर दिया । इनके अलावा जिला कांग्रेस अध्यक्ष संतोष सिंह और कार्यकारी अध्यक्ष राशिद राजा ने भी वार्ता किया। इस वार्ता में कॉन्ग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर जी के 2वर्ष पूरा होने पर केक काट कर सेलिब्रेट किया,उनके कार्यकाल का सभी ने बधाई दिया। सहयोगी अजीत कुमार के साथ दिलीप कुमार मिश्रा।
Posted inJharkhand