यूपी में समाजवादी पार्टी के एमएलए अभय सिंह के साले संदीप के खिलाफ पुलिस ने चार्टशीट दाखिल किया है आरोप है कि संदीप ने नागालैंड से फर्जी नाम पते पर बने राइफल के लाइसेंस को लखनऊ में माफिया मुख्तार अंसारी के विधायक निवास के पते पर ट्रांसफर करवाया था
Posted inNational uttarpradesh
लखनऊ – नागालैंड टू लखनऊ और मुख्तार अंसारी से कनेक्शन
