कैमूर
महागठबंधन के द्वारा किया गया विरोध प्रदर्शन
बेरोजगारी एवं सूखा जैसी मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन
कैमूर में महागठबंधन के द्वारा महंगाई बेरोजगारी एवं सूखा जैसी अन्य मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया, यह प्रदर्शन राज्यव्यापी था जिसमें बिहार को सूखाग्रस्त घोषित करने सहित 10 सूत्री मांगों को लेकर महागठबंधन ने जिला मुख्य मार्ग एकता चौक पर प्रतिरोध करते हुए जिला मुख्यालय पर जनसभा किया। महागठबंधन द्वारा आयोजित प्रतिरोध मार्च का अध्यक्षता युवा राजद के जिला अध्यक्ष अकलूराम ने किया। प्रतिरोध मार्च में राजद भाकपा सहित अन्य पार्टी के नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे वहीं महागठबंधन ने बिहार को सूखा घोषित करने सरकारी नलकूपों को चालू कराने कृषि सिंचाई व्यवस्था के लिए 24 घंटे फ्री में बिजली देने के लिए एवं महंगाई पर रोक लगाने सहित डीजल, पेट्रोल एवं गैस की बढ़ी कीमतों को वापस ले आत्महत्याओं पर रोक लगाने 5 लाख तक का कर्ज माफ करने सहित 10 सूत्री मांग शामिल है। वही रामगढ़ विधानसभा के राजद विधायक सुधाकर सिंह ने कहा कि केंद्र में और राज्य में बैठी हुई सरकार की स्थिति अंग्रेजी शासन से भी बदतर हो गई है।