शाही ठाठ बाट से आज नगर भ्रमण पर आएंगे नगराधिपति बाबा बैजनाथ…

इंडिया न्यूज़ 24 आगर मालवा जिला ब्यूरो सतीश घावरी

बाबा बैजनाथ आएंगे आज नगर वासियों का हाल जानने

शाही ठाठ बाट से आज नगर भ्रमण पर आएंगे नगराधिपति बाबा बैजनाथ

हजारों की संख्या में श्रद्धालु आयेंगे बाबा बैजनाथ के दर्शन को

शाही सवारी की तैयारियां पूर्ण

    आगर मालवा 07 अगस्त। बाबा बैजनाथ की शाही सवारी 8 अगस्त को जिले में धूमधाम से निकाली जाएगी। शाही ठाठ बाट से नगराधिपति बाबा बैजनाथ  भक्तो के हाल जानने नगर भ्रमण पर आएंगे। आखिरी सोमवार को आगर मालवा जिले दूर दराज क्षेत्रों के साथ ही जिले के समीपवर्ती जिलों से हजारों की संख्या में भक्तजन बाबा बैजनाथ के दर्शन को आयेंगे। शाही सवारी को लेकर जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन द्वारा संपूर्ण तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। कलेक्टर श्री अवधेश शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सगर सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने मंदिर प्रांगण, सवारी मार्ग, प्रसादी निर्माण स्थल आदि का मौका मुआयना कर सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया।
      बाबा बैजनाथ महादेव मंदिर में सावन माह के आखिरी सोमवार को प्रातः 3ः30 बजे मंदिर के पट खोले जाएंगे, 4ः30 बजे पंचामृत स्नान व आरती होगी तथा 5ः00 बजे गर्भ ग्रह में पूजन किया जाएगा। 6ः30 बजे से गर्भ ग्रह में प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा, बाहर से ही दर्शन कर सकेंगे। दोपहर 12ः30 बजे गर्भ ग्रह में बाबा बैजनाथ का पूजन किया जाएगा। इसके पश्चात् बाबा बैजनाथ रथ में विराजित होंगे। दोपहर 1ः15 से 1ः30 के मध्य सवारी मंदिर परिसर से प्रारंभ होगी, जो दोपहर 2ः00 बजे तक जेल के सामने पहुंचेगी जहां बाबा बैजनाथ को पुलिसकर्मियों द्वारा सलामी दी जाएगी, इसके पश्चात 3ः30 बजे शाही सवारी झंडा चौक छावनी पहुंचेगी, जो गोपाल मंदिर सरकार बड़ा होते हुए रात्रि 11ः00 बजे मंडी प्रांगण में पहुंचेगी जहां सवारी का समापन होगा। सवारी में बाबा बैजनाथ की सवारी का रथ सबसे आगे चलेगा इसके पीछे अन्य झांकियां एवं बैंड- बाजे चलेंगे। शाही सवारी के आगे दुर्गा वाहिनी की 30 बालिकाएं दंड प्रदर्शित करते हुए चलेगी, साथ ही श्रीराम सेना, सवारी के आगे स्वच्छता एवं झाड़ू लगाते हुए ढ़ोल के साथ चलेगी। इस दिन पुरानी कृषि उपज मंडी प्रांगण में भोजन प्रसादी वितरण होगा।

शिव बारात और अपने लाव लश्कर लेकर आकर्षक झांकियों के साथ निकलेंगे अचलेश्वर महादेव
बाबा बैजनाथ की शाही सवारी के साथ ही अचलेश्वर महादेव की सवारी इस बार अपने अनोखे अंदाज में पूरे धूमधाम से निकलेगी। इसमें विशेष आकर्षण शिव बारात रहेगी, जिसमें नंदी पर भोलेनाथ और शेर पर विराजित मां दुर्गा रहेगी, इस बार इंदौर की झांकियां और हरियाणा के विशेष बैंड के साथ ही अचलेश्वर महादेव की सवारी में परंपरागत शामिल होने वाला कुछ अलग ही शांत मधुर व क्लासिकल बैंड लोगों को मंत्र मुग्ध करेगा।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *