गिद्धौर/जमुई – गिद्धौर में अररिया के दिवंगत दैनिक जागरण अखबार के पत्रकार को दी गई श्रद्धांजलि

गिद्धौर/जमुई – गिद्धौर में अररिया के दिवंगत दैनिक जागरण अखबार के पत्रकार को दी गई श्रद्धांजलि

गिद्धौर । अररिया जिले के रानीगंज निवासी व पत्रकार विमल कुमार यादव का अपराधियों द्वारा गोली मार निर्मम हत्या कर दिए जाने को लेकर शुक्रवार को गिद्धौर प्रखंड पत्रकार संघ की ओर से एक शोकसभा आयोजन किया गया। जमुई पत्रकार संघ के गिद्धौऱ प्रखंड अध्यक्ष आनंद कंचन की अध्यक्षता में आयोजित की गई शोक सभा में सर्वप्रथम हिंदी दैनिक अखबार के पत्रकार विमल कुमार यादव की हुई गोली मार हत्या पर संघ के सभी सदस्यों ने दो मिनट का मौन रखते हुए उनके आत्मा की शांती के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। व आक्रोश व्यक्त करते हुए बिहार सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी।इस मौके पर शोक सभा को संबोधित करते हुए पूर्व प्रमुख सह समाजसेवी श्रवण यादव ने कहा की वर्तमान में बिहार राज्य में अपराधियों व महागठबंधन की सरकार का गठजोड़ चल रहा है।जिसकी वजह से सूबे में अपराधी बेलगाम हो गए है। उन्होंने कहा कि उसी का नतीजा है कि अररिया जिले में आज लोकतंत्र का चौथा स्तंभ कहे जाने वाले पत्राकरो को उनके घर में घुस गोलियों से छलनी किया जा रहा है। और घटना को अंजाम दे अपराधी आराम से फरार हो रहे है।भाजपा नेता शंभु केशरी व सच्चिदानंद मिश्रा ने कहा कि अररिया जिले में अपराधियों ने सरे आम जिस तरह स्वतंत्र व निर्भीक पत्रकार विमल कुमार यादव की गोली मार हत्या कर दी और बड़े आराम से चलते बने।यह जंगलराज का परिचायक है। अगर बिहार के कानून व्यवस्था की यही स्थिति रही तो अगले कुछ ही दिनों में अपने बिहार राज्य को अपराधियों का राज्य के रूप ने जाना जाएगा। उन्होंने कहा कि बिहार पुलिस इन दिनों अपराधियों को पकड़ने के बजाय शराब ढूढ़ने में लगी हुई है। उनोंहे बिहार सरकार से मृत पत्रकार के पीड़ित स्वजनों को 50 लाख रूपये मुआवजा तथा उनकी विधवा पत्नी को सरकारी नौकरी देने की मांग की है। इस दौरान राजद प्रखंड अध्यक्ष नंदन यादव,अरविंद सिंह,इंद्रदेव साव के अलावे प्रखंड पत्रकार संघ के उपाध्यक्ष कुमार सौरब,सचिव जितेंद्र कुमार यादव,सदानंद कुमार,अभिषेक झा,शुशांत साईं सुंदरम, धनंजय कुमार अमोद ,अजीत कुमार यादव,बिपिन कुमार,विक्की कुमार ने भी अपनी अपनी संवेदना व्यक्त की।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *