स्क्रिप्ट। आसनसोल दक्षिण विधानसभा की विधायक एवं भाजपा राज्य महासचिव अग्निमित्र पाल ने इलाके के लोगों की समस्याओं को लेकर आज रानीगंज मंगलपुर औद्योगिक क्षेत्र के विभिन्न कारखानों का दौरा किया। इस सन्दर्भ में अग्निमित्रा पाल ने कहा कि आसनसोल दक्षिण विधानसभा अनर्गत बख्तानगर और झाटीडांगा गांव के लोगों की शिकायत है कि इस इलाके में स्थित कारखानों से निकले वाले प्रदूषण के वजह से उनको काफी समस्या हो रही है. इसके साथ स्थानीय बेरोजगार युवाओं को कारखानों में नौकरी नहीं मिल रही है। यहां तक कि कारखानों के अधिकारी सीएसआर फंड से भी गांव के लोगों के लिए कोई काम नहीं कर रहे हैं। कारखानों के द्वारा निकले वाले प्रदूषण से क्षेत्र के लोग विभिन्न बीमारियों से पीड़ित हो रहे हैं जिस कारण लोगों को सांस, किडनी, कैंसर समेत कई बीमारियों से पीड़ित हो रहे है.कारखाने से निकलने वाले प्रदूषण से तालाब का पानी काला हो रहा है. इसके साथ घर के खानों में भी कारखानों की प्रदूषण की काली फैला रहा है। अग्निमित्रा पाल ने कहा मैंने दक्षिण विधानसभा की सभी कारखानों का दौरा किया.कारखानों का निरीक्षण करने के बाद मैंने पाया कि ज्यादातर कारखाने में प्रदूषण नियंत्रण उपकरण नहीं हैं.क्षेत्र के आम लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है.लगभग सभी कारखानों को चेतावनी संदेश दिए गए,अधिकारी सरकारी नियमों का पालन किए बगैर कारखानों को चला रहे हैं अगर अगले दिन कारखानों के अधिकारियों ने प्रदूषण पर नियंत्रण नहीं किया तो आगे हम लोग बड़े आंदोलन के लिए बाध्य हो जाऊंगी।
Posted inWEST BENGAL