आज 18.08.23 सिविल सर्जन सभागर मे आरडीडी डाॅ. सान्याल हज़ारीबाग की अध्यक्षता में अटल क्लिनिक और शहरी स्वास्थ्य सुविधा की समीक्षा योजना की बैठक हुई। क्षेत्रीय उपनिदेशक के द्वारा बताया गया कि शहरी स्वास्थ्य केंद्र में सभी सुविधाएं सुनिश्चित करना है सभी केंद्रो में नागरिक चार्टर, आवश्यक चिकित्सा, परिवार नियोजन की सुविधा और सफाई कर्मियों की सुविधा होनी चाहिए ताकि नागरिकों को स्वास्थ्य सेवा मिल सके। सिविल सर्जन के दवारा निर्देश दिया गया कि सभी चिकित्सा अधिकारी को समय पे केंद्र जाना होगा जिस से स्वास्थ्य केंद्र के प्रति लोगो का विश्वास बना रहे इस मीटिंग में सिविल सर्जन धनबाद ,डॉ.गायत्री (Obgyn president )जिला RCH पदाधिकारी ,सिटी अर्बन मैनेजर ,सिटी अकाउंट मैनेजर ,जिला प्रोग्राम मैनेजर ,जिला डाटा मैनेजर ,सभी मेडिकल अफसर ,प्रबंधक PSI इंडिया सभी पारा मेडिकल अफसर एवं सभी अर्बन ANM ,एवं अन्य लोग थे | प्रस्तुत है सहयोगी शैलेश के साथ पंकज सिन्हा की रिपोर्ट धनबाद से
Posted inJharkhand