धनबाद – उपायुक्त ने की डीएमएफटी द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा

◆उपायुक्त ने की डीएमएफटी द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा ◆योजनाओं के चयन को लेकर दिए गए आवश्यक निर्देश ■उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री वरुण रंजन की अध्यक्षता में जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट (डीएमएफटी) के तहत जिले में हो रहे विकास कार्यों को लेकर समाहरणालय सभाकक्ष में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। ■उपायुक्त में सिविल सर्जन को सभी स्वास्थ्य केंद्रों, सदर अस्पताल, मेडिकल कॉलेज में बेहतर से बेहतर सुविधा मुहैया कराने हेतु निर्देशित किया। ■वहीं समाज कल्याण पदाधिकारी ने कई आंगनबाड़ी केंद्रों को मॉडल आँगनबाड़ी केंद्र बनाने की मांग डीएमएफटी फण्ड से की। उपायुक्त ने समाज कल्याण पदाधिकारी को इसकी रूपरेखा तैयार करने को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों के शिक्षा में हर तरह की सुविधा मुहैया कराया जाए। साथ ही जहां आधारभूत संरचना, बिजली, पानी, शौचालय की व्यवस्था में कमी है उसे डीएमएफटी फंड से पूरी की जाएगी। ■उपायुक्त ने डीएमएफटी के तहत विकास कार्यों को करने, विभिन्न क्षेत्रों से आए विकास कार्यों के प्रस्तावों आदि पर बैठक में उपस्थित अधिकारियों के साथ चर्चा करते हुए योजनाओं के चयन को लेकर आवश्यक निर्देश दिए। जिसके उपरांत उपायुक्त ने अधिकारियों को नियमित रूप से क्षेत्र भ्रमण कर कार्य प्रगति का जायजा लेने, गुणवत्ता का ध्यान रखने एवं ससमय योजनाओं को पूर्ण करने हेतु आवश्यक कार्य करने के संबंध में निर्देश दिए। पंकज सिन्हा की रिपोर्ट धनबाद से।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *