झाझा प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों छिनतई, चोरी की घटना बढ गई है, करप्शन का प्रतिशत बढ़ रहा है, कारण सभी को, समाज को, प्रशासन को भी मालुम है, आज के युवा पीढ़ी नशा के दलदल में फंस गए हैं, प्रशासन इस क्राइम को रोकने में कारवाई नहीं कर रही है, लगातार कई मामले सामने आए हैं, ताजा मामला पिडिता सेवानिवृत रेल कर्मी मैलून अंसारी है, मैलून ने बताया कि मैं अपने गांव के ही साथी सेवानिवृत रेलकर्मी मुख्तार अंसारी के साथ 90 हजार रुपए एक थैला में लेकर जमा करने के लिए रेलवे स्टेशन के रास्ते जा रहे थे, की तभी एक एक बाइक पर दो बदमाश आया और पीछे से थैला छिनने लगा जिसके बाद थैला लिये गिर गया, बदमाश पचास मीटर तक खसीरते हुये मुझे ले गया, उसके बाद मेरा थैला छिन लिया, हो हल्ला करने पर बदमाश अपना बाइक मौका स्थल पर छोड़ थैला रुपये लेकर भाग गया, घटना जानकारी होने पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर बाइक अपने कब्जे में लेकर जांच पड़ताल कर रही है, बुजुर्ग व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल इलाज के लिए भेज दिया गया है, देखने बली बात होगी की प्रशासन क्या करती है, सिर्फ जाँच या अपराधी को पकड़ती है या रुपये बरामद करती है, या बढ रही घटना के उपर लगाम लगाती है, आम जनों को सर्तक रहने की जरूरत है, अपने जान माल, समान की सुरक्षा खुद करें,
Posted inBihar