लोयाबाद – चार दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का हुआ समापन,उप्पर धौरा के संस्कार क्लब के नाम रहा खिताब ।


दिनांक 15 अगस्त 2023 को लोयाबाद कोक प्लांट के अम्बेडकर ग्राउंड में चल रहे चार दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन हुआ जिसमें उप्पर धौरा के संस्कार क्लब ने पॉवर हाउस के लाडो 11 क्लब को काफी रोमांचक मैच में 1-0 से हराकर खिताब अपने नाम किया ।फाइनल मैच में दर्शक की तादाद हजारों में थी ।पूरी मैदान दर्शकों से खचा खच भरी हुई थी।महिलाएं एवं लड़कियों ने भी फाइनल मैच का खूब लुत्फ उठाया । विजेता टीम को 31000 रुपए नगद और एक बड़ी ट्रॉफी से पूर्व मंत्री श्री जलेश्वर महतो, राम रहीम के नाम से जाने जाते असलम मंसूरी एवं राजकिशोर महतो और पांडर कनालि की मुखिया श्रीमती कुसुम देवी ,मुखिया प्रतिनिधि जय प्रकाश पासवान ने संयुक्त रूप से सम्मानित किया गया,वहीं उपविजेता को 15000 रुपया नगद और एक बड़ी ट्रॉफी से इंटक कांग्रेस की महिला नेत्री गुड़िया देवी,पंचायत समिति प्रतिनिधि निवास रजवार और समाज सेवी वी.आई. पी. चौहान द्वारा संयुक्त रूप से सम्मानित किया गया। वहीं कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो ने कहा कि आज कल बच्चे खेल में कम रुचि ले रहे है ।उन्हें अपने बड़ों और पूर्वजों से सीखना चाहिए कि किस प्रकार से वो खेल के ही माध्यम से चयनित होके एक अच्छे भविष्य बनाए है । फाइनल मैच खेले गए दोनों टीमों के प्लेयर को जर्सी से भी सम्मानित किया गया । इस टूर्नामेंट में बेस्ट गोल कीपर का अवॉर्ड सनातन कुमार को दिया गया ,बेस्ट डिफेंडर का अवॉर्ड विकास पासवान को दिया गया तथा बेस्ट स्ट्राइकर का अवॉर्ड नितेश कुमार को दिया गया । आपको बता दे कि ये टूर्नामेंट विगत कई सालो से होते आ रहा है और ये इस क्षेत्र का काफी लोकप्रिय टूर्नामेंट बन गया है ।इस टूर्नामेंट में बिहार से लेकर बंगाल तक की टीमों ने सिरकत की थी 32 टीमों का यह टूर्नामेंट को सफल बनाने में मुख्य रूप से बजरंगी पासवान,अमित पासवान ,किशन ,सिंह ,राजन रजक का बहुत ही अहम योगदान रहता है ।रामू पासवान ,पप्पू अंसारी अशोक पासवान ,अजय पासवान, मुस्ताक जी के द्वारा भी प्लेयर को अवॉर्ड देकर सम्मानित किया गया ।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *