देव प्रभा आउटसोर्सिंग में काम करने वाले जो लोदना क्षेत्र के रहने वाले जय चौहान पिता स्वर्गीय लखन चौहान और भूली, धनबाद के रहने वाले रणजी इमाम अली पिता मोहम्मद जाफर अली एक दुर्घटना मैं मौत हो गई. मोकाई वारदात झरिया प्रशासन दल दुर्घटना स्थल पहुंची और लोगों को शांत होने के लिए कहा गया लेकिन लोग इतने आक्रोश में थे कि प्रशासन की भी बात न मानकर और उनके कार्य में हस्तक्षेप किये और उनकी न्याय के लिए और मुआवजे के लिए मांग करने लगे। झरिया बालू गद्दा के रहने वाले सभी लोग रोड जाम करके और आक्रोश में आकर गाड़ी तोड़फोड और सीआईएसएफ कैंप के पास गाड़ी को आग लगा दिया और देवप्रभा आउटसोर्सिंग को बंद करवाने के लिए मांग करने लगे. अंत में शाम को मृत शरीर निकाला गया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया.
Posted inJharkhand