पटेशवर नाथ मंदिर जमुई जिला अंतर्गत लक्ष्मीपुर प्रखंड झाझा झाझा विधानसभा में पड़ता है, पटेशवर नाथ मंदिर 100 वर्षों का इतिहास है यहां के प्रतिनिधि एवं पूर्व शिक्षा मंत्री जयप्रकाश नारायण यादव के सहयोग से मंदिर जीर्णोद्धार कम से कम हो पाया है, वर्तमान में समाजसेवी डॉ नीरज साह सावन के महीने में पुजारी के लिए कांवरियों के लिए तीर्थ यात्रियों के लिए सेवा उपलब्ध कराया है, डॉक्टर नीरज शाह ने वर्तमान में अपने मद से तीर्थ यात्रियों के लिए विश्राम सेवा सदन बनाया है, मंदिर के लिए 12 बिजली पंखा दान में दिया गया है, डॉ नीरज शाह मंदिर जिर्णोधार के लिए कुछ ना कुछ करते रहते हैं, मंदिर के सेवक पुजारी के अनुसार पूर्व मंत्री जयप्रकाश नारायण यादव एवं डॉ नीरज शाह के अलावे कोई भी जनप्रतिनिधि विधायक सांसद ना ही सरकार के योजना से मंदिर के विकास के लिए जीर्णोद्धार के लिए कोई योजना नहीं लाया गया है, जबकि 100 साल से अधिक समय से इस मंदिर में पूजा पाठ विभिन्न जिला राज्य से लोग आते हैं, एक पर्यटक स्थल के तौर पर विकसित होना चाहिए परंतु यहां के प्रशासन जनप्रतिनिधि विधायक ना ही सांसद इस मंदिर जीर्णोद्धार के लिए कुछ करते हैं, यहां के ग्रामीण, पुजारी, श्रद्धालु कहते हैं कि एक बार समाजसेवी डॉ नीरज शाह विधायक बन जाए फिर इस मंदिर का जीर्णोद्धार काया कल्प जरूर हो जाएगा, हम सब जनता एक बार डॉक्टर नीरज शाह को जरूर वोट करेंगे जीतेंगे क्योंकि भगवान के दूसरा रूप में डॉक्टर नीरज शाह को हम लोग देखते हैं, उनके जीतने से जरूर बदलाव होगा पटेशवर नाथ मंदिर नाथ मंदिर जरूर भव होगा एवं एक पर्यटक दार्शनिक मंदिर के तौर पर पटल पर आएंगे
Posted inBihar