जमुई जिला, झाझा विधानसभा क्षेत्र, लक्ष्मीपुर प्रखंड, नयागांव तिलकपुर दलित बस्ती बसा है, यहां के बच्चे अभिभावक आज भी देश के लिए देश के प्रति जागरूक हो रहे हैं अन्य लोगों को भी जागरूक कर रहे हैं, जब यहां पर पत्रकार अचानक पहुंचा तो देखा, इस जंगल में एक नया गांव पूछने पर पता चला , यहां लक्ष्मीपुर प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि गुलाबी यादव ने कहा आपने ठीक कहा यही है नया गांव तिलकपुर, यहां के दलित बस्ती के शिक्षक जो अपने दलित संगठन द्वारा स्कूल चलाया जाता है उसे शिक्षक के द्वारा झंडा तोलन किया गया एवं बच्चों को पढ़ने के लिए देश के लिए आगे बढ़ाने के लिए आगे आए, यहां के बच्चे के अभिभावक कड़ी मेहनत मजदूरी करते हैं फिर भी बच्चे को पढ़ा रहे हैं, यहां के प्रमुख प्रतिनिधि का कहना है कि हम अपने मध्य से इस रास्ते को सुगम बनाया परंतु सरकारी फंड नहीं मिला इससे अच्छी सड़क नहीं बन पाई, बिजली के लिए प्रतिनिधि ने पदाधिकारियों से लगातार वार्तालाप कर रही है बिजली लाने के लिए, विडंबना यह है कि स्थानीय सांसद इस दलित बस्ती के लिए कुछ नहीं किया और एक बार भी नही इस दलित बस्ती की और आए, विधायक जी को शायद पता हो इस बस्ती के बारे में, यदि सांसद विधायक को इस बस्ती के बारे में जानकारी होती तो इस नयागांव का जीर्णोद्धार यहां की सड़कें बिजली पानी भवन बन पाता दलितों को मिल पाता, पदाधिकारी सरकारी कर्मचारी सिर्फ फाइलों में सिमट कर दलितों की बस्ती को बड़े बक्से में डाल दिए हैं, शायद कोई ऐसे पदाधिकारी आएंगे इस बस्ती को जीर्णोद्धार के लिए बक्से की फाइल को खोलेंगे बस यही उम्मीद है, नयागांव दलित बस्ती का जीणोद्धार कब होंगे सांसद चिराग पासवान जमुई जिला, उस दलित बस्ती की ओर एक बार जरूर देखिए स्थानीय सांसद क्योंकि लोकसभा चुनाव आने वाले हैं और फिर एक बार आप उसी दलित बस्ती में दलितों से वोट लेने के लिए जाएंगे, वहां के जनता सांसद को एक बार देखने के लिए आतुर हैं
Posted inUncategorized