स्क्रिप्ट-29 नंबर वार्ड के पार्षद गौरव गुप्ता ने अपने धात का पार्टी ऑफिस में झंडा फहराया फहराते समय उक्त स्थान पर सभी बड़े छोटे सदस्य गण मौजूद थे एवं कार्यकर्ता भी उपस्थित थे एक दूसरे को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दिए एवं झंडा फहराने के बाद बच्चों को मिठाइयां एवं कट पेंसिल कॉपी कटर शिक्षा से जुड़े सामान दिए गए जिससे बच्चों को काफी खुशी हुई
Posted inWEST BENGAL
आसनसोल – 29 नंबर वार्ड के गौरव गुप्ता ने आपने पार्टी ऑफिस में झंडा फहराया।
