धनबाद – स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में उपायुक्त ने किया झंडोत्तोलन

धनबाद – स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में उपायुक्त ने किया झंडोत्तोलन

धनबाद 15 अगस्त 2023 स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में उपायुक्त ने किया झंडोत्तोलन धनबाद को विकास के शिखर पर ले जाने के लिए जिला प्रशासन कृत संकल्पित बेलगड़िया में 6352 आवास का निर्माण पूरा, 2687 परिवार बेलगड़िया में पुनर्वासित डीएमएफटी की राशि से चलाई जा रही है विकास योजनाएं मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी उपचार योजना के तहत 134 मरीजों को 3.98 करोड रुपए का भुगतान 85648 ग्रीन राशन कार्ड के निर्माण से 2 लाख 34 हजार 840 सदस्य अच्छादित 50 पीटीजी परिवारों के 217 सदस्य पीटीजी डाकिया योजना से लाभान्वित पीएम मुद्रा योजना में 51753 लाभुकों को दिया 318.63 करोड़ का ऋण स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रणधीर वर्मा स्टेडियम (गोल्फ ग्राउंड) में आयोजित मुख्य समारोह में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री वरुण रंजन ने झंडोत्तोलन किया। झंडोत्तोलन से पूर्व उपायुक्त तथा वरीय पुलिस अधीक्षक ने परेड का निरीक्षण किया। तत्पश्चात कोलफील्ड स्कूल, सरायढेला के छात्रों द्वारा राष्ट्रगान गाया गया। पूर्व उपायुक्त ने कहा कि आज का दिन अति विशिष्ट है क्योंकि विभिन्न प्रखंडों के सभी पंचाय धनबाद को विकास के शिखर पर ले जाने के लिए जिला प्रशासन कृत संकल्पित इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि माननीय जनप्रतिनिधियों एवं लोगों के सहयोग से धनबाद जिला को विकास के शिखर पर ले जाने के लिए जिला प्रशासन कृतसंकल्पित है। विकास की यात्रा में अपेक्षाकृत पीछे रह गए लोगों को केंद्र में रखकर योजनाओं की प्लानिंग एवं कार्यान्वन किया जा रहा है। बेलगड़िया में 6352 आवास का निर्माण पूरा, 2687 परिवार बेलगड़िया में पुनर्वासित उपायुक्त ने कहा कि बेलगड़िया में 6352 आवास का निर्माण पूरा हो चुका है और 2687 परिवार बेलगड़िया में पुनर्वासित हो चुके हैं। जबकि अग्नि प्रभावित एवं भू धंसान प्रभावित 5035 परिवारों का आवंटन आदेश निर्गत किया जा चुका है। वहीं बीसीसीएल से 950 एकड़ भूमि के लिए एनओसी मिल गया है तथा 11920 आवास का निर्माण का कार्य प्रगति पर है। उपायुक्त ने कहा कि झरिया विहार बेलगड़िया में लोगों को सभी मूलभूत सुविधाओं प्रदान करने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। यहां इंटीग्रेटेड टाउनशिप का काम अग्रसर है। इसमें विद्यालय, सामुदायिक भवन, स्वास्थ्य केंद्र, महाविद्यालय, अप्रोच रोड, मार्केट कंपलेक्स, पाइपलाइन, विद्युत आपूर्ति, स्ट्रीट लाइट, पंप हाउस, बोरवेल का विकास कार्य विभिन्न स्तरों पर प्रगति पर है। डीएमएफटी की राशि से चलाई जा रही है विकास योजनाएं उपायुक्त में कहा कि जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट से प्राप्त राशि से पूरे जिले में आवश्यकता के अनुसार विकास योजनाएं चलाई जा रही है। निरसा प्रखंड के सोनबाद ग्राम पंचायत अंतर्गत पुसई नदी पर लगभग 3.36 करोड रुपए की राशि से पुल का निर्माण तथा निरसा एवं गोविंदपुर प्रखंड के विभिन्न अपने संबोधन के दौरान उपायुक्त ने नगर निगम, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, कृषि, गव्य विकास, पेयजल आपूर्ति एवं स्वच्छ भारत मिशन, राजस्व एवं भूअर्जन, समाज , कल्याण, शिक्षा सहित अन्य विभागों द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रगति परprastut विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला। प्रस्तुत है पंकज सिन्हा की रिपोर्ट धनहद

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *