जमुई जिला शिक्षा विभाग में तीन अरब का महाघोटाला/ न्यूज इंडिया24पर विनय यादव जाप नेता ने किया खुलासा। जमुई जिला अंतर्गत शिक्षा विभाग में तीन अरब से भी ज्यादा रुपए की अवैध निकासी फर्जी तरीके से किया गया है। जिसका खुलासा करते जाप युवा प्रदेश महासचिव बिनय यादव ने कहा जहां एक तरफ शिक्षकों को समय पर वेतन नहीं दिया जाता है वहीं दूसरी तरफ जमुई जिले में वेतन के नाम पर या अन्य एरियर भुगतान के नाम पर 300 करोड रुपए का घोटाला हुआ है ऐसे ऐसे शिक्षकों को भी वेतन भुगतान कर दिया गया है जो कभी विद्यालय जाते ही नहीं थे ऐसा भी मामला देखने को मिला है कि कोई व्यक्ति शिक्षक है ही नहीं फिर भी उन्हें 20 लाख रुपए का वेतन भुगतान कर दिया गया है यह अनियमितता जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) शिवकुमार शर्मा के कार्यालय से हुई है। भाई बिनय यादव का कहना है कि इतना ही नही कई ऐसे भी शिक्षक है जो गलत तरीके से स्कूल में पदस्थापित है जिसका भी जाँच कर उचित कार्रवाई करना चाहिए।
Posted inBihar