चंदन विष व्यापत नहीं लिपटे रहत भुजंग। हां इसी कहावत को चरितार्थ कर दिखाया संत निरंकारी मिशन के जोनल इंचार्ज जीएस mitar के सुपुत्र आशुमित मितार ने जिनकी पुस्तक OOP अर्थात ऑब्जेक्ट ओरिएंटेड प्रोग्रामिंग का विमोचन बीबीएमके यूके उपकुलपति सुखदेव भोई ने बी बी एम के यू ,के नए कैंपस में किया आशूमित मीतर ,पश्चिमी देश में रहकर पढ़ाई लिखाई किया परंतु पश्चिमी सभ्यता से बिल्कुल बचे रहें और निरंतर अध्यात्म और अपनी संस्कृति से जुड़े रहें इसीलिए उनकी पुस्तक में अध्यात्म और विज्ञान दोनों का अद्भुत समावेश है जो की हर युवा के लिए ज्ञानवर्धक और प्रेरणार्थक है। इसी अवसर पर वृक्षारोपण का कार्यक्रम भी हुआ संत निरंकारी मिशन के जोनल इंचार्ज जीएस म्मीतर के देखरेख में बीवीएमकेयू कैंपस के अंदर 150 पौधे लगाए गए मीतर जी ने निरंकारी बाबा हरदेव सिंह के उपदेश को पुनः दोहराया प्रदूषण अंदर हो या बाहर दोनों ही रूप में हानिकारक है उप कुलपति सुखदेव भाई ने उनके इस कदम की प्रशंसा की और कहा कि पर्यावरण को बचाने के लिए युवा को आगे आना होगा पंकज सिन्हा की रिपोर्ट धनबाद बीबीएमकेयू से
Posted inJharkhand