सौसर क्षेत्र मध्यप्रदेश में अपने आप मे एक महत्वपूर्ण स्थान रखता है सौसर क्षेत्र में न केवल सौसर क्षेत्र खनिज संपदा,पर्यटन,कृषि,ओधोगिक क्षेत्र, परिवहन, मे परिपूर्ण है अपितु सौसर विधान सभा दिग्गज राजनेताओ की कर्मभूमि रह चुकी है सौसर को भौगोलिक,से सांस्कृतिक,आर्थिक,राजनीतिक, शैक्षणिक व अन्य बातों से परिपूर्ण होने के साथ साथ जिला बनने की सारी शर्तो पर खरे उतरते पाया जा रहा है जिसके आधार पर क्षेत्र की जनता सौसर को जिला बनाये जाने को लेकर सरकार से लगातार मांग कर रही है….. 10 अगस्त 2023 को मुख्यमंत्री के नाम भव्य रैली निकालकर नगर भ्रमण कर रैली तहसील कार्यालय पहुंची जहा बडी के संख्या में उपस्थित लोगो ने मुख्यमंत्री के नाम सौसर sdm के नाम ज्ञापन सौपा साथ ही मांग की सौसर को जल्द जिला घोषित करे…. अब देखना है कि इस मुहिम की आवाज सरकार के कानों कब तक पहुच पाती है. इस रैली में समिति अध्यक्ष चंद्रशेखर अंबडकर, महिला अध्यक्ष रिंटू खान, संयोजक अशोक भुसारी, सचिव राजेश गुर्जर, संरक्षक संजय राठी, प्रदीप ठाकरे, मीडिया प्रभारी दिनेश धारपूरे, मधुकर गायकवाड, उषा भमोरे रत्नमाला पिसे सहित बड़ी संख्या में समिति संगठन के लोग उपस्थित थे।
Posted inMadhya Pradesh