बाजपुर – जिलाधिकारी उदय राज सिंह ने गुरुवार को जल प्रभावित क्षेत्रों गुमसानी तथा बाजपुर का…

बाजपु जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने ने गुरुवार को जल प्रभावित क्षेत्रों गुमसानी तथा बाजपुर का स्थलीय निरीक्षण किया। डीएम ने गुमसानी में लेवड़ा पुल के निरीक्षण के दौरान पुल के दोनो साइड में नदी का मार्ग अवरूद्ध कर रही झाड़ियों आदि को हटाने तथा नदी के किनारों की सफाई करने के निर्देश सहायक अभियंता सिंचाई को दिए। डीएम ने बाजपुर पहुंचकर लेवड़ा नदी का निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान जनप्रतिनिधियों व व्यापारियों की समस्याएं बारीकी से सुनी और जल भराव से निजात के लिए शॉर्ट टर्म व लॉन्ग टर्म कार्यों के बारे में भी सुझाव लिए। जिलाधिकारी ने लेवड़ा पुल पर बने चैनल का गेट वाल्व प्रोपर करने के निर्देश पीडब्ल्यूडी तथा सिंचाई विभाग के अधिकारियों को दिए। उन्होंने बाजपुर में रेलवे क्रॉसिंग पर नाले से पानी की सीधी निकासी हेतु साइंटिफिक सॉल्यूशन देने के निर्देश अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी को दिए। उन्होंने शहर के बाहरी क्षेत्रों में आवश्यकतानुसार नदी तथा नालों की सफाई करने तथा पानी की निकासी हेतु तात्कालिक कार्यवाही करने के निर्देश दिए ताकि पानी बैक न मारे क्योनि जल भराव का प्रमुख कारण पानी का बैक होना भी है। उन्होंने कहा कि जल निकासी के स्थायी समाधान हेतु कार्यवाही भी अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि जल भराव से मुक्ति हेतु जनपद ऊधम सिंह नगर से राजस्व, सिंचाई, पीडब्ल्यूडी की संयुक्त टीम सर्वे कार्य करेंगी तथा अपने इनपुट नैनीताल की टीम के साथ साझा करेगी। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी जय भारत सिंह, उप जिलाधिकारी राकेश तिवारी, सहित राजेश कुमार सहित संबंधित अधिकारी व क्षेत्रीय जनता उपस्थित थी डीएम ने अधिकारीयो को जल्द बाढ़ से निजात दिलाने के निर्देश दिए डीएम उदयराज सिंह एडीएम जय भारत सिंह एसडीएम आरसी तिवारी पूर्व राज्य दर्जा मंत्री राजेश कुमार द्वारा लेवडा के पुल पास पहुंचकर बाल से संबंधित जानकारी ली एवं ब्लाक के सामने पानी सड़क पर चलने को लेकर वार्ता की गई।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *