ऊधम सिंह नगर के बाजपुर क्षेत्र में पीछले दिनों हुईं बरसत के कारण व्यापारियों व लोगों के घरों में बारिश का पानी भर गया था। नगरपालिका की टीम ने और राजस्व विभाग की टीम ने जलभराव वाली स्थिति का निरीक्षण भी किया था। जिसको लेकर शासन प्रशासन से मुआवजे की दिलाए जाने की मांग की है। इस दौरान तहसीलदार अक्षय कुमार भट्ट ने बताया जो बाजपुर की लेवडा नदी है। पहाड़ों पर बारिश हो जाने के कारण लेवड़ा नदी हर बार उफान पर आ जाती है। जिसके कारण शहर में बारिश का पानी तेजी से दुकानों व घरों में घुस जाता है। जिससे पूरा शहर जलमग्न व बेहाल हो जाता है। उन्होंने कहा कुछ क्षेत्र ऐसे हैं जिनको लेवड़ा नदी प्रभावित करती है।
Posted inUttarakhand