ख़बर है उधम सिंह नगर के बाजपुर से नगर पालिका परिषद सभागार में पालिका अध्यक्ष की अगुवाई में इमरजेंसी बोर्ड की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों में जल्द से जल्द पानी निकासी की समस्याओं का समाधान तथा जगह-जगह हो रही जल भराव की समस्या को लेकर चर्चा की गई। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष गुरजीत सिंह गित्ते ने बताया कि क्षेत्र में भारी वर्षा के कारण लेवड़ा नदी उफान पर आने जाने के कारण बाजपुर क्षेत्र में जल भराव की स्थिति उत्पन्न हुई है। वही बैठक में पानी निकासी को लेकर बोर्ड की बैठक आयोजित की गई है। जिसमें एक रणनीति बनाई जाएगी जिससे बाजपुर क्षेत्र वासियों को जलभराव की समस्या से हमेशा के लिए निजात मिल जाए। l साथी उन्होंने यह भी कहा कि जब तक चुना खान नाले का पानी डायवर्जेस नहीं हो जाता जब तक हमारा संघर्ष जारी रहेगा। और बाजपुर में बाढ़ के पानी को लेकर उन्होंने किया आंदोलन का ऐलान।
Posted inUttarakhand