आज 9अगस्त विश्व आदिवासी दिवस पर मध्यप्रदेश के आदिवासी बाहुल्य सिवनी जिला के सभी विकास खंडों में आदिवासी समाज ने धूमधाम से मनाया विश्व आदिवासी दिवस!! स्लग 2— संयुक्त राष्ट्र संघ के द्वारा प्रस्ताव पारित होने के बाद 2018से 2022तक विश्व आदिवासी दिवस 9अगस्त की सरकारी छुट्टी इस वर्ष नहीं होना और शराब दुकान का खुला रहना, वर्तमान सरकार को आदिवासी विरोधी कहा प्रांतीय गोंडी धर्माचार्य प्रेमसिंग सल्लाम ने! एंकर –आप देख रहे हैं न्यूज़ इंडिया 24 और खबर सिवनी जिले से जहां हजारों की संख्या में 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस सिवनी जिले के आदिवासी बाहुल्य विकासखंड धनौरा में मंचाशीन अतिथि प्रांतीय गोंडी धर्मचार्य दादा प्रेमसिंह सल्लाम एवं गोंडवाना गणतंत्र पार्टी धनोरा ब्लॉक अध्यक्ष तिरुमाल प्रेम सिंह सल्लाम , जनपद पंचायत धनौरा अध्यक्ष उपाध्यक्ष एवं सरपंच संघ के अध्यक्ष, सरपंच, जनपद सदस्य सहित हजारों की संख्या मेँ आदिवासी समुदाय एकत्रित हुआ एवं देश और प्रदेश में आदिवासियों के ऊपर हो रहे अत्याचार के विरोध में महामहिम राज्यपाल व राष्ट्रपति महोदया द्रोपदी मुर्मू जी के नाम तहसीलदार धनौरा को ज्ञापन भी दिया! सिवनी से रामनरेश पटेल की रिपोर्ट! सगा समाज को सम्बोधित करते हुए मंच से क्या कहा गोंडी धर्मचार्य ने नशा मुक्ति के लिए- विडिओ 1 ——-===== 9अगस्त विश्व आदिवासी दिवस पर क्या कहा प्रांतीय गोंडी धर्माचार्य प्रेम सिंह सल्लाम ने मध्यप्रदेश की सरकार को बाइट–1– बाइट 2–जनपद पंचायत धंनौरा उपाध्यक्ष अर्जुन उइके ने बताया की ज्ञापन क्यों दिया गया है और क्या मांग है सरकार से!
Posted inMadhya Pradesh