नगर पाडल्या में सावन माह और अधिक मास के चलते नगर के शंकर मंदिर के सामने सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन सेन परिवार द्वारा किया गया था जिसका समापन बुधवार को हुआ।समापन के दौरान सेन परिवार द्वारा विधि विधान से पूजा अर्चना की गई । आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के दौरान नगर के साथ आसपास के कई ग्रामीण क्षेत्रों के भक्तों ने भी कथा श्रवण करते हुए धर्म लाभ लिया। कथा इंदौर के पंडित पूज्यश्री बनवारी महाराज विद्या धाम इंदौर द्वारा सुनाई गई। साथी सु मधुर आवाज में भजनो की प्रस्तुत भी दी गई। कथा समापन के पश्चात सेन समाज तथा नगर के धर्म प्रेमी जनों द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र के सैकड़ों श्रद्धालुओं ने महा प्रसादी ग्रहण करते हुए धर्म लाभ लिया।
Posted inMadhya Pradesh