गोटेगांव – कलेक्टर ने गोटेगांव विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण …

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋजु बाफना एवं सीईओ जिला पंचायत श्री दलीप कुमार ने विधानसभा चुनाव- 2023 के मद्देनजर गोटेगांव विधानसभा के पटैल वार्ड, बजरंग वार्ड स्थित मतदान केन्द्र क्रमांक 99 एवं 96 का निरीक्षण किया। उन्होंने यहां 6 जनवरी 2023 से 28 जून 2023 तक किये गये मतदाता सूची संबंधी कार्य की जानकारी यहां मौजूद बीएलओ से ली और मतदाता सूची का अवलोकन किया। अवलोकन के दौरान उन्होंने पाया कि मतदाता सूची में नवीन मतदाताओं के नाम जोड़ने एवं मृत मतदाताओं का नाम काटने का कार्य संतोषजनक रूप से नहीं किया गया है। इस पर बीएलओ श्री लामू सिंह धुर्वे का मानदेय काटने व कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश रिटर्निंग अधिकारी को दिये। यहां की 3 बीएलओ, जो आंगनबाड़ी सहायिका एवं कार्यकर्ता हैं, उनके द्वारा मतदाता सूची शुद्धिकरण का कार्य बखूबी किया गया। इसके लिए कलेक्टर सुश्री बाफना ने प्रशंसा व्यक्त की। वहीं बजरंग वार्ड गंज प्राथमिक शाला मतदान केन्द्र पर बीएलओ श्री राजेन्द्र ठाकुर ने घर- घर जाकर सर्वे कार्य नहीं किया है और मतदाता सूची में नवीन मतदाताओं के नाम नहीं जोड़े गये हैं। कलेक्टर सुश्री बाफना ने रिटर्निंग अधिकारी को बीएलओ श्री ठाकुर का मानदेय काटने एवं नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। निरीक्षण में मौजूद बीएलओ को उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिये गये कि मतदाता सूची पूर्णत: त्रुटिरहित व शुद्ध हो, इसका विशेष ध्यान रखें। 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का नाम एवं नवविवाहित महिलाओं के नाम मतदाता सूची में शामिल हो। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। वहीं ग्राम पंचायत लाठगांव के मतदान केन्द्र क्रमांक 197 व 198 में उन्होंने बीएलओ द्वारा मतदाता सूची में जोड़े गये नामों का अवलोकन अपने समक्ष किया और यहां ग्रामवासियों से इस आशय की पुष्टि भी की। कलेक्टर सुश्री बाफना ने निर्देशित किया कि सभी बीएलओ मतदान केन्द्रों पर रहकर मतदाता सूची में नवीन मतदाताओं के नाम जोड़ने व मृत मतदाताओं के नाम काटने का कार्य करेंगे। इसके लिए 12, 13, 19 एवं 20 अगस्त को विशेष कैम्पों का आयोजन भी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बीएलओ 80 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं का भी सत्यापन करें।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *