गोटेगांव – लाठगांव एवं कुकलाह में जन जागृति पुस्तकालय का हुआ शुभारंभ

कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना एवं सीईओ जिला पंचायत श्री दलीप कुमार ने बुधवार को गोटेगांव विकासखंड की ग्राम पंचायत लाठगांव एवं कुकलाह में जन जागृति पुस्तकालय का शुभारंभ किया। उन्होंने यहां मौजूद विद्यार्थियों से चर्चा की। उन्होंने कहा कि सभी छात्र- छात्रायें यहां आकर मन लगाकर पढ़ाई करें। चर्चा के दौरान प्रतिभागी श्री आशीष साहू ने बताया कि स्नातक की पढ़ाई पूरी करने के बाद वह घर पर रहकर ही प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं। इस लायब्रेरी के खुल जाने से उन्हें अन्य कहीं और जाने व किताबें खरीदने की जरूरत नहीं होगी। वह यहां आकर अपने समय अनुसार पढ़ाई कर सकेंगे। इसके लिए उन्हें किसी प्रकार की फीस भी नहीं देना पड़ेगा। जिला प्रशासन द्वारा प्रारंभ की गई इस पहल की यहां उपस्थित सभी लोगों ने प्रशंसा की। इसी तरह कुकलाह के विद्यार्थियों ने बताया कि इस गांव में लगभग 12 से 13 बच्चे प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे पटवारी, पुलिस आदि की तैयारी कर रहे हैं। यहां के कुछ बच्चों का चयन आर्मी में भी हुआ है। सुश्री बाफना ने कहा कि पढ़ाई के दौरान जिन अन्य पुस्तकों की भी जरूरत महसूस हो, तो वे बताये। उन्हें वह किताबें भी उपलब्ध करवा दी जायेगी। कलेक्टर सुश्री बाफना को सरपंच श्री अरविंद पटैल ने बताया कि यहां के लोग शिक्षा के लिए काफी जागरूक हैं और इस प्रकार की गतिविधियों में काफी सहयोग करते हैं। ग्रामवासियों द्वारा नशा मुक्ति का भी संकल्प लिया गया है। यही वजह है कि यहां के लोग व्यसनों से दूर हैं। कलेक्टर सुश्री बाफना ने इसकी प्रशंसा की। विदित है कि जिला प्रशासन द्वारा स्थानीय स्तर पर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्र- छात्राओं सहित बुजुर्ग व्यक्तियों के लिए ज्ञानवर्धक, रूचिकर एवं मनोरंजक पुस्तकें उपलब्ध कराई जा रही हैं। यहां प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे बैंकिंग, रेलवे, पुलिस, आर्मी, एसएससी, पीएससी, नर्सिंग, जवाहर नवोदय विद्यालय की तैयारी कर सकते हैं। इस दौरान जिला परिवहन अधिकारी श्री जितेन्द्र शर्मा, जनपद पंचायत सीईओ श्रीमती वर्षा झारिया सहित अन्य अधिकारी व ग्रामवासी मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि अब तक जिले में 22 जन जागृति पुस्तकालय प्रारंभ हो चुके हैं।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *