एस एसपी दीपक कुमार झा के निर्देशानुसार बलौदाबाजार पुलिस टीम लगातार चिटफंड के फरार आरोपियो को गिरफ्तार करने लगातार प्रयास करते हुए आज फिर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल निरुद्ध किया टी आई अमित कुमार तिवारी के अनुसार धारा 420,34 भादवि, धन परिचालन स्कीम अधि. 2013 की धारा 3,4,5 एवं छग.के निपेक्षको का संरक्षण अधि. की धारा 10 प्रकरण का आरोपी हुआ गिरफ्तर-पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही करते हुए चिटफंड कंपनी के एक और आरोपी डायरेक्टर को किया गया गिरफ्तार –आरोपी को जिला जशपुर से किया गया गिरफ्तार-थाना सिटी कोतवाली में धारा 420,34 भादवि, धन परिचालन स्कीम अधि. 2013 की धारा 3,4,5 एवं छग.के निपेक्षको का संरक्षण अधि. की धारा 10 तहत दर्ज है अपराध विभिन्न समयावधि में दोगुना राशि देने का झांसा देकर कराया गया था राशि जमा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक झा द्वारा अपराधों पर रोकथाम करने के कड़े निर्देश सभी थाना प्रभारियों को दिया गया है। जिसके परिपालन में थाना प्रभारी अमित तिवारी के नेतृत्व में कोतवाली बलौदाबाजार के अपराध क्र. 177/2017 धारा 420,34 भादवि छत्तीसगढ निक्षेपको के हितो का संरक्षण अधि. 2005 की धारा 10 एवं धन परिचालन स्कीम पाबंदी अधिनियम 2013 की धारा 3,4,5 में के आरोपी फूलचंद बिशे को रिमाण्ड में भेजा गया नाम आरोपी:- फूलचंद बिशे पिता स्व. मोतीलाल बिशे उम्र 72 साल साकिन 194 अम्बेडकर नगर इंदौर मांगीलाल चुरिया अस्पताल के सामने थाना एमआईजी जिला इंदौर मध्य प्रदेश हाल मुकाम हामुखेडी गलचा बस्ती उज्जैन थाना नागझीरी जिला उज्जैन मध्य प्रदेश थाना सिटी कोतवाली बलौदाबाजार के अपराध क्र. 177/2017 धारा 420,34 भादवि छत्तीसगढ निक्षेपको के हितो का संरक्षण अधि. 2005 की धारा 10 एवं धन परिचालन स्कीम पाबंदी अधिनियम 2013 की धारा 3,4,5 में आरोपी के विरूद्ध दिनांक 18.01.2022 को न्यायालय बलौदाबाजार में धारा 299 जाफौ के तहत अभियोग पत्र प्रस्तुत किया गया है जो आरोपी थाना सिटी कोतवाली जशपुर जिला जशपुर में अपराध क्र. 52/18 धारा 420,120 बी भादवि छग निपेक्षको के हितो का संरक्षण अधि. 2005 की धारा 10 में दिनांक 24.07.2023 को गिरफ्तार कर जशपुर जेल में निरूद्ध था, जिसकी माननीय न्यायालय जशपुर से ट्राजिट रिमाण्ड लेकर थाना सिटी कोतवाली में दिनांक 07.08.2023 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय बलौदाबाजार पेश किया गया है उक्त कार्यवाही में सउनि मेघनाथ बंजारे, प्र आर अंशुमान पाण्डेय आर नरेन्द्र कुमार पटेल का विशेष योगदान रहा !
Posted inchattisgarh