बैहर – आयुष मंत्री श्री कावरे ने मोहगांव में 44.85 लाख रुपये के विकास कार्यो का लोकार्पण एवं …

बैहर – आयुष मंत्री श्री कावरे ने मोहगांव में 44.85 लाख रुपये के विकास कार्यो का लोकार्पण एवं …

आयुष मंत्री श्री कावरे ने मोहगांव में 44.85 लाख रुपये के विकास कार्यो का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया मध्योप्रदेश शासन के आयुष एवं जल संसाधन राज्य. मंत्री श्री रामकिशोर नानो कावरे ने आज 08 अगस्त को विकास पर्व के अंतर्गत परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम मोहगांव में 44 लाख 85 हजार रुपये की लागत से 04 निर्माण कार्यो का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। इस अवसर पर जनपद पंचायत बालाघाट के अध्य क्ष श्री फुलचन्द5 सहारे, सरपंच सरदार सिंह परते, ग्राम पंचायत के पंच, अन्यर गणमान्या नागरिक एवं बड़ी संख्याल में ग्रामीणजन उपस्थित थे। आयुष मंत्री श्री कावरे ने ग्राम मोहगांव में 10 लाख रुपये की लागत से बने राशन दुकान भवन एवं मोहगांव से देवी सिंह इडपाचे के घर तक मनरेगा की 14 लाख 98 हजार रुपये की राशि से निर्मित सुदूर सड़क का लोकार्पण किया। इसके साथ ही उन्हों ने मोहगांव में 05 लाख रुपये की लागत से बनने वाले सामुदायिक भवन एवं मोहगांव मे बकवाड़ा से श्म।शान घाट तक मनरेगा की 14 लाख 87 हजार रुपये की राशि से बनने वाली सुदूर सड़क के लिये भूमिपूजन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आयुष मंत्री श्री कावरे ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुये कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्वर वाली केन्द्रि सरकार एवं मुख्यनमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व् वाली प्रदेश सरकार समाज के हर वर्ग के विकास के लिये काम कर रही है। किसानों को केन्द्रर एवं राज्य सरकार मिलकर 01 वर्ष में 12 हजार रुपये की राशि दे रही है। गरीब लोगों को बहुत ही सस्तीि दर पर अनाज दिया जा रहा है। आयुष्मा न कार्ड पर 01 वर्ष में 05 लाख रुपये तक के मुफ्त ईलाज की सुविधा गरीब लोगो को दी गयी है। शासन की 38 प्रकार की योजनाओं का लाभ हर पात्र व्य1क्ति तक पहुंचाने के लिये प्रदेश में मुख्यहमंत्री जनसेवा अभियान चलाया गया है। इस अभियान के बाद भी छुट गये लोगो को योजनाओं का लाभ दिलाने के लिये 16 जुलाई से 14 अगस्तय 2023 तक विकास पर्व मनाया जा रहा है। मंत्री श्री कावरे ने कहा कि परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र की जनता ने मुझे अपना प्रतिनिधि चुनकर इस क्षेत्र की सेवा का अवसर दिया है। उनके द्वारा लामता में कालेज प्रारंभ करने के साथ ही 08 करोड़ रुपये की लागत से कालेज का भवन बनवाया गया है। लामता कालेज में स्नामतकोत्तरर कक्षाएं प्रारंभ होने से लामता, चांगोटोला क्षेत्र के लोगो को उच्च शिक्षा के लिये बाहर नही जाना पड़ेगा। उनके द्वारा हट्टा में भी कालेज का शुभारंभ कर दिया गया है। मंत्री श्री कावरे ने कहा कि प्रदेश सरकार में महिलाओं को सशक्ते और आत्महनिर्भर बनाने के लिये मुख्यामंत्री लाडली बहना योजना प्रारंभ की है। इस योजना का लाभ हमारी बहनो को मिलने लगा है। अब हर माह की 10 तारीख को बहनो के खाते में 01 हजार रुपये की राशि आने लगी है। मुख्यहमंत्री सीखो कमाओ योजना के अंतर्गत युवाओं को प्रशिक्षण के साथ स्टा यफण्ड देने की व्यावस्था की है।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *