सनावद – हली बार दोड़वाँ में निकाला गया डोला

सनावद – दोड़वाँ स्थानीय ग्राम में सुख, शांति और सम्रद्धि की कामना ले कर श्रावण माह में शिव डोला निकाला गया । जिसमें भगवान शिव ने गांव का भ्रमण किया । जिसमे अद्भुत झाकियों एवं पुष्प गुलाल वर्षा के साथ सभी ग्राम जन एवं कावड़ियों के जनसेलाब के साथ प्राचीन शिव मंदिर से प्रारभ यात्रा में युवाओं दुवारा दो डीजे व एक दर्जन तासो वह बेंड के साथ ही दो झाकिया आकर्षक का केंद था जिसमे एक शिवलिंग की प्रतिमा व दूसरी झांकी शिवलिंग पर एक लोटा जल की धारा आर्कषक का केंद्र था । यात्रा में बहनों सहित महिलाओं ने भी जय कारो के साथ भजनों पर उत्साह के साथ थिरकते देखा गया । यात्रा में पालकी में विराजमान शिव जी की पूजा पाठ प्रत्येक घर से की , आयोजन समिति ने बताया कि कावड़ यात्रियों ने सोमवार अभिषेक कर प्रत्येक शिवलिंग पर मोहल्ले मोहल्ले चढ़ाया गया व शिव जी की आरती भी प्रत्येक मंदिर में की गई । यात्रा में चार हजार दर्शकों ने हिन्दू धर्म व अनुशासन का परिचय दिया जिसकी प्रसंशा स्वंम भीकनगांव पुलिस कर्मियों सहित टीआई सहित आस पास से आये सेकड़ो लोगो ने की नवयुवक मंडल ने इतनी संख्या में डोले में व्यवस्ति यात्रा निकाली । भीकनगांव थाने से एक दर्ज पुलिसकर्मियों में टीआई सहित ,एस आई अजय चौहान , ए एसआई यसवंत बरलाय , प्रधान आरक्षक दीपक पाल , आरक्षक अनिल बंडोले , आशीष सर , राजेश सर , प्रतीक सर ने दल बल के साथ यात्रा की चौकीदारी की ।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *