सावन महीने में शिवमहापुराण कथा का बहुत बड़ा महत्त्व है श्री रुपसिंहजी राजपुरोहित ने बताया की श्री खेतेश्वर मन्दिर राजपुरोहित समाज संस्था कात्रज पुणे में अभी पिछले कई दिनों से राजस्थान के प्रसिद्ध कथाकार सन्त श्री मनोहरदास जी महाराज के मुखारविंद से शिवमहापुराण महात्मय का पाठ हो रहा है श्री मनोहरदासजी महाराज ने कहा की सनातन धर्म के शास्त्रों पुराणों के अनुसार सावन मास में सच्ची आस्था श्रद्धा विश्वास से शिवजी का पुजा अनुष्ठान करने से शिवजी जल्दी प्रसन्न होकर मनोकामना पूर्ण करते है यह आयोजन राजपुरोहित समाज महिला भक्ति मण्डल के विशेष सहयोग से किया जा रहा है जिसमें रोजाना कलाकारो द्वारा अलग अलग झाकियां प्रस्तुत की जाती है इस प्रोग्राम में रोजाना हजारों की संख्या में माताओं बहनों और बड़े बुजुर्ग सब कथा में भक्तिरस का आनंद ले रहे हैं इस आयोजन को सफल बनाने में श्री खेतेश्वर मन्दिर संस्था के सभी सदस्यों ने बहुत अच्छा सहयोग देकर बढ़ चढ़कर भाग लिया बाल कलाकार गौरव राजपुरोहित ने बहुत ही अच्छी मनमोहक कन्हैया के रुप में बहुत ही शानदार प्रदर्शन कर सभी को मोहित कर दिया
Posted inMumbai