झाझा-रेलयात्रियो की सुविधाओ को लेकर झाझा रेलवे स्टेशन पर बन रहे फुट ओवर ब्रीज का निर्माण ससमय न होने,एफओबी का अधूरा निर्माण होने को लेकर मंगलवार को जिला चैंबर ऑफ कामर्स झाझा के लोगों ने निर्माण हो रहे फुटओवर ब्रीज को पूरा करने की मांग को लेकर आवाज उठाते प्रदर्शन किया।मौके पर कामर्स के के पूर्व अध्यक्ष प्रफुलचंद्र त्रिवेदी ने कहा कि पता चला है कि यह फुटओवर ब्रीज सिर्फ अप मे ही निर्माण होकर रूक जायेगा जिसके कारण डाउन प्लेटफार्म पर जाने वाले रेलयात्रियों को ज्ञात नही होगा और वह अप प्लेटफार्म पर उतर फिर डाउन प्लेटफार्म पर जायेगा जिसके कारण उन्हे परेशानियो का सामना करना पड़ेगा।अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने कहा कि 2018 से एफओबी का निर्माण शुरू हुआ लेकिन अबतक इसका निर्माण नही हुआ है।सांसद सिर्फ वोट बैंकिग का काम कर रहे है।अध्यक्ष ने कहा कि सांसद के दस साल के कार्य में कोई बड़ी योजना लाई गई है तो वह सिर्फ एफओबी है लेकिन र्दुभाग्य है कि सासंद ने इसे भी पूरा करने मे फैल साबित हो रहे है।अमृत भारत योजना की सूची मे झाझा को न शामिल करने पर उन्होने बताया कि सांसद चिराग पासवान ने झाझा को नकराते हुये आगे बढ़ गयें।कामर्स सदस्य घनश्याम गुप्ता ने कहा कि सांसद को लोकसभा भेजने का काम यहां के जनता ने किया और लोगों को लगा कि वे इस क्षेत्र मे विकास करेगे लेकिन उन्होने झाझा को मिली सौगात को भीपूरा नही कर पाया।।मौके पर अन्य लोगों ने कहा कि झाझा का फुटओवर ब्रीज पूर्व से ही मांग किया गया था लेकिन सांसद ने सिर्फ यहां के लोगों को लाॅलीपाॅप दिया और वह भी अधूरा ही रह गया।इसलिये हमलोग रेलवे मंत्रालय से मांग करते है कि फुटओवर ब्रीज का कार्य पूरा किया जाये ताकि रेलयात्रियों को एफओबी का लाभ मिल सके।मौके पर कामर्स सदस्य रंजीत कुमार माथुरी,राजेश कुमार,प्रशांत सुल्तानियां सहित अन्य कई सदस्य मौजूद थे।
Posted inBihar