सनावद – स्थानीय नार्मदीय ब्राह्मण समाज धर्मशाला में समाज की महिला इकाई ने मनाया हरियाली महोत्सव

स्थानीय नार्मदीय ब्राह्मण समाज धर्मशाला में समाज की महिला इकाई ने मनाया हरियाली महोत्सव सनावद – कार्यक्रम के पूर्व मां नर्मदा व सद्गुरु बालीपुर वाले बाबा का पूजन कर संगीतमय नर्मदाष्टक का सामूहिक पाठ किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महिला मंडल अध्यक्ष सीमा सोहनी ने हरियाली महोत्सव व सामाजिक भूमिका को लेकर संबोधित किया। वहीं कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में राधा चौरे व विशेष अतिथि के रुप में अरुणा उपाध्याय मौजूद रही। जिन्होंने कार्यक्रम को संबोधित कर मार्गदर्शन दिया। मिडिया प्रभारी रत्ना अत्रे व चंचल अत्रे व प्राची तारे ने बताया कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण भगवान शिव पार्वती, गणेश व विष्णु लक्ष्मी की जीवंत झांकी रही। जिसमें विष्णु ऋषिका शर्मा, लक्ष्मी के रुप में हर्षिता दफ्तरी, शंकर स्वाति बर्वे, पार्वती पूर्वा अत्रे व भगवान गणेश के रुप में नेत्री पाराशर ने प्रस्तुति दी। जीवंत झांकियो का महिलाओं ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। वहीं मित्रता दिवस पर मातृशक्ति को सीमा शर्मा, आदर्श दफ्तरी व संगीता तारे ने फ्रेंडशिप बेल्ट बांधकर सामाजिक कार्यो में सहभागिता का आह्वान किया। कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें मिसेस हरितीमा रितु सोहनी, मिसेस हरियाली सीमा शर्मा व मिसेस ग्रीन शिरोमणी अत्रे चुनी गई। जिन्हे अतिथियों ने पुरुस्कृत किया। कार्यक्रम का संचालन श्वेता शर्मा, रानू सोहनी द्वारा किया गया इसी दौरान महिला महासभा सदस्य श्रीमती मंजुला सोहनी, श्रीमती चंद्रमणि शर्मा, श्रीमती मंगला शुक्ला, श्रीमती वर्षा चोकडे ,, कार्यकारिणी सदस्य अर्पिता चौरे, सोनिका शुक्ला,सुष्मिता जोशी, प्रियंका पाराशर, अनिता खेडे, अंजलि पगारे,किरण खेड़े, पिंकी डालके, सुजाता गार्गव, आयुषी चतुर्वेदी, रितु चौकड़े, भावना खेड़े, सोनाली गार्गव, हेमलता चतुर्वेदी, वंदना खरे, भावना सोहनी, जया पगारे ,सीमा भटोरे ,भासहित बड़ी संख्या में समाज की महिलाएं मौजूद थी। अध्यक्ष श्री मती सीमा सोहनी ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *