जतारा
प्रमोद झा की रिपोर्ट
तिरंगा रैली का हुआ आयोजन
घरों पर तिरंगा लगाने की अपील
देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आवाहन पर 75 में आजादी का अमृत महोत्सव पूरे देश में मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में दिनांक 05 अगस्त को नगर जतारा में कलेक्टर महोदय की अध्यक्षता में आजादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत हर-घर तिरंगा रैली का आयोजन किया गया। उक्त रैली में नगर जतारा के समस्त शासकीय विभाग, अध्ययनरत छात्र, गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए। रैली बैरवार तिगैला जतारा से प्रारंभ की गयी और नगर के मुख्य मार्ग से होते हुए रैली का समापन कृषि उपज मण्डी पर किया गया। रैली में जतारा एसडीएम , तहसीलदार दिव्या जैन, सीएमओ सुश्री शिवी उपाध्याय, उपयंत्री अजय दीक्षित सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। वही, एसडीएम संजय जैन ने बताया कि इस रैली का मुख्य उद्देश्य देशवासियों के मन में देशभक्ति की भावना को जागृत करना था तथा आम जनता से यह अपील की गयी कि दिनांक 13 से 15 अगस्त तक मनाये जा रहे हर-घर तिरंगा अभियान अंतर्गत अपने-अपने घरों पर अधिक से अधिक संख्या में तिरंगा झण्डा लगाकर अभियान को सफल बनाये।
साथ ही सीएमओ शिवी उपाध्याय ने बताया कि हर- घर तिरंगा अभियान हेतु तिरंगा झण्डा कार्यालय नगर परिषद जतारा से क्रय किये जा सकते है जिसके लिए निर्धारित शुल्क देना होगा।