छपरा
सुपर स्पेशयलिटी हॉस्पिटल का हुआ शुभारंभ
सस्ती कीमत पर गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा ही मकसद
जूरन छपरा, रोड नंबर 2 स्थित फुलार सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का शुभारंभ बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडेय ने फीता काटकर संपन्न किया।इस अवसर पर इसके संचालक डॉक्टर तेज नारायण एवं डॉ प्रिया सिंह ने बताया कि यह अस्पताल उत्तर बिहार का सबसे अत्याधुनिक अस्पताल होगा जिसमें प्रत्येक रोगों का इलाज इसके विशेषज्ञ डॉक्टर द्वारा किया जाएगा। यहां पर डेंटल, ऑर्थो, यूरो सर्जरी, डायलिसिस,लेप्रोस्कोपिक तथा त्वचा से संबंधित बीमारियों का समुचित इलाज किया जाएगा। यह अस्पताल मरीजों के लिए 24 घंटे और सातों दिन उनके सेवा के लिए पूरी तरह से तैयार रहेगा। यहां पर उत्तर बिहार का सबसे अत्याधुनिक एनआईसीयू तथा पीआईसीयू भी बनाया गया है तथा आईवीएफ के माध्यम से मां और बच्चों का संपूर्ण इलाज भी किया जाएगा।
सबसे महत्वपूर्ण यहां ब्लड बैंक की सुविधा भी उपलब्ध है। डॉ तेज नारायण ने बताया कि मरीजों को सस्ती कीमत पर गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराना है उनका असली मकसद है।