मथुरा
प्रीति वर्मा की रिपोर्ट
सिपाही का शव रखकर धरने पर बैठे ग्रामीण
निष्पक्ष जांच कराए जाने की मांग
प्रयागराज में कार्बाइन से गोली मारकर खुदकुशी करने वाले सिपाही आकाश के शव को पंचायत भवन के सामने रखकर ग्रामीण शुक्रवार सुबह धरने पर बैठ गए। वही ग्रामीण सिपाही की हत्या की आशंका जता रहे हैं। साथ ही उनकी मांग है कि हाईकोर्ट के रिटायर जज से मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए। थाना बलदेव क्षेत्र के गांव अरतौनी निवासी आकाश ने दो दिन पहले पुलिस लाइन प्रयागराज के समीप कार्बाइन से गोली मारकर खुदकुशी कर ली थी। सुबह करीब पांच बजे स्वजन सिपाही के शव को प्रयागराज से लेकर गांव पहुंचे। गांव शव आते ही ग्रामीण पीड़ित के घर पहुंच गए। शव को गांव के पंचायत घर के सामने रख दिया गया और ग्रामीणों के साथ स्वजन धरने पर बैठ गए। स्वजन ने शव का अंतिम संस्कार करने से इंकार कर दिया। धरना देने की सूचना पर एसपी देहात श्रीश्चंद्र भी गांव पहुंच गए। मरने वाले सिपाही के ताऊ के पुत्र गजेंद्र ने बताया, आकाश की हत्या की गई है। उनकी पत्नी बीमार थी, पर सीओ लाइन उनको अवकाश नहीं दे रहे थे। वह कई दिनों से छुट्टी न मिलने से परेशान थे। उनकी प्रयागराज के पुलिस अधिकारियों से भी बातचीत हुई। सभी अलग-अलग बयान दे रहे हैं। कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं मिला है।