नीमराना – इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में उपलब्धि हासिल करने पर हुआ भव्य स्वागत।

नीमराना – मोलावास ग्राम निवासी सुनील दत्त पुत्र हनुमान सिंह का इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज हुआ। सुनील दत्त के अनुज दीपदीपिका ने बताया कि सुनील दत्त ने सीआरपीएफ में कार्यरत रहते संतोष नाम से ऑनलाइन ट्रांसफर सॉफ्टवेयर बनाया था सॉफ्टवेयर के सफल होने व सॉफ्टवेयर की बदौलत एक साल में अधिकतम ट्रांसफर होने की वजह से उनका नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड 2023 में दर्ज हुआ है। साथ ही उनको गोल्ड मेडल से नवाजा गया है। उपलब्धि हासिल कर अपने पैतृक गांव मोलावास पहुंचे सुनील दत्त को समस्त ग्राम वासियों ने गाजे बाजे के साथ गाँव मे प्रवेश करवाया। उसके पश्चात सर्वप्रथम बहन संगीता अहरोदिया द्वारा तिलक रश्म करने के साथ उपस्थित ग्रामवासियों ने साफा एवं माला पहना कर भव्य स्वागत किया। मंच संचालक महेश कुमार निदेशक महेश कंप्यूटर्स ने बताया कि सुनील दत्त ने वेब डेवलपमेंट,साइबर सुरक्षा,ईथिकल हैकिंग,नेटवर्किंग,आईटी से संबंधित पचास से अधिक कोर्स करने जैसी अनेक सी प्रशिक्षा प्राप्त करने के साथ आईटी शिक्षा पोर्टल टेकव्यू की शुरुआत करने व सीआरपीएफ के लिए करीब पचास सॉफ्टवेयर बनाने जैसी अन्य बहुत सी उपलब्धियां हासिल कर परिवार के साथ गाँव का नाम रोशन किया है! सुनील दत्त ने अपने पिता के सर ताज रख माता असरफी देवी का आशीर्वाद ग्रहण कर समस्त ग्रामवासियों द्वारा भव्य स्वागत करने के लिए नतमस्तक होकर आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में भीम आर्मी प्रदेश सचिव सुरेंद्र मेहरा व टीम,मुख्य वक्ता जोगेंद्र सिंह धनवाल निवासी मिर्जापुर,अन्य ग्राम से उपस्थित हुए सम्मानीय,स्थानीय वर्तमान सरपंच अजित यादव,मेघवाल समाज अध्यक्ष अमित कुमार के साथ सम्पूर्ण समाज,समस्त ग्रामवासी व मातृशक्ति की उपस्थिति रही!

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *