बेतिया।सोमबार को यूट्यूबर मनीष कश्यप को बेतिया में सीजीएम की अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें 14 दिनों के रिमांड पर मनुआ पुल जेल भेजा गया। मनीष कश्यप के तमिलनाडु से बेतिया स्टेशन पहुंचते ही समर्थको ने फूल बरसाकर स्वागत किया। चाक चौबंद व्यवस्था के बीच सुरक्षा घेरे में बेतिया पुलिस अधीक्षक के कार्यालय के कैंपस में पहले रखा गया ।सीजीएम बेतिया की अदालत में मझौलिया थाना कांड संख्या 737/20 के तहत पेशी हुई।मामला चनपटिया विधायक उमाकांत सिंह से चुनाव के दौरान मारपीट व रंगदारी मांगने का आरोप हैं। यूट्यूबर मनीष कश्यप की पेशी बेतिया कोर्ट में हुई ,इसके पूर्व लगातार कई तारीख बढ़ने के बाद मनीष कश्यप को तमिलनाडु से बेतिया लाया गया।रेलवे स्टेशन और कोर्ट के बाहर सैकड़ों की तादाद में मनीष कश्यप के समर्थक पहुंचे। तिल रखने की जगह नही थी बेतिया कोर्ट में। मनीष को अपने माँ से भी नही मिलने दिया गया।
Posted inBihar