जमुई – कुंडघाट लछुआड़ जहां 24वें तीर्थंकर भगवानश्री महावीर जी ने जन्म लिया था _एक दर्शन

जमुई बिहार से लग भग 40km दूर कुंडघाट लछुआड़ जहां 24वें तीर्थंकर भगवान श्री महावीर जी ने जन्म लिया एवम सुरुआती शिक्षा ग्रहण किया । जैन धर्म अपनाने कि शिक्षा दियाओर अहिंसा के रास्ते पर चलने, सभी जीव, जंतु से प्रेम करने का शिक्षा दिया और जैन धर्म प्रचार प्रसार किया।मनुष्य को मोक्ष का रास्ता बतलाया। लछुआड़ में विशाल जैन धर्मशाला और भगवान महावीर का मंदिर भी है । लछुआड़ से लगभग 5km आगे जंगल में कुंड घाट में भगवान महावीर के एक और मंदिर है जैन समुदाय यहां दर्शन करने के बाद जन्मस्थान कि यात्रा करते हैं, घनघोर जंगल और ऊंची पहाड़ी का सफर लग भग 15km चल कर जन्म स्थान आते हैं जहां भगवान महावीर ने जन्म लिया था। अब सफर पहले से बहुत आसान हो गया है सरकार सभी जगह रोड बना दिया है,पहले यात्रा में बहुत कठिनाइयों का सामना करना होता था, सितंबर से फरबरी तक जैन समुदाय का पर्यटन का समय होता है इस समय जैन पूरे विश्व से आते हैं और भगवान महावीर का दर्शन करते हैं।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *