05-08-23 शनिवार को सप्ताहिक बाजार बिजादेही पहुंची। सेल्दा के बजरंग मंदिर से बड़ी संख्या में आदिवासी महिला पुरुषो नौजवानों ने अपने अपने हाथो मैं फलदार पेड़ पौधे लेकर हरियाली– खुशयाली लाएंगे पेड़ पौधा लगाएंगे,भुखमरी मिटाएंगे जंगल जमीन को बचाएंगे नारो के साथ रैली बिजादेही गांव एवं बाजार मैं पहुंच कर नुक्कड़ सभा कर पेड़ पौधो का और पर्यावरण का महत्व संगठन और पार्टी के समर्पित जिन्होंने अपना संपूर्ण जीवन आदिवासी समुदाय के लिए समर्पित कर दिया राजेंद्र गढ़वाल ने बताया ब्लॉक स्तर पर बड़ी संख्या में हर जगह यात्रा का स्वागत हो रहा है साथ ही बिजादेही थाना पर प्रदर्शन कर हर तरह की गैरबराबरी दूर हो थाना प्रभारी महोदय श्री नन्हेवीर सिंग को ज्ञापन सौंपा। रैली का सफल संचालन पूर्व सरपंच मुंशीलाला,गंजानसिंह कलमी,के साथ साथ गुलाब,सुरेश,बिहारी,शंकर,बबलू, लक्ष्मण,अर्जुन। सैकड़ों की संख्या में आदिवासी समुदाय उपस्थित रहा
Posted inMadhya Pradesh