बेड़ियां -गायत्री कलोनी बैडिया के नित्य -निष्ठा -तनय वाघे और उनके सखाओं ने श्रावण मास में क्रमशः दूसरी बार कावड यात्रा का उत्साह पूर्ण सफल आयोजन किया। ज्ञात हो की विगत 30 जुलाई रविवार को बच्चों ने प्रथम बाल कावड यात्रा निकाली थी। उसी कडी को आगे बढाते हुए। 6 अगस्त मित्रता दिवस पर सभी बच्चों ने पुनः कावड यात्रा निकाली जिसमें बच्चों के साथ उनके युवानों ने भी उत्साह पूर्वक सहयोग किया। कावड यात्रा में नित्य वाघे -निष्ठा वाघे और तनय वाघे के साथ उनके बाल सखाओं अबीर कर्मा, ऩंदिनी झा, प्रियांशी, अनुष्का, प्राची, दीक्षा, पायल, नहूष कर्मा, रूपम सामंता, धैर्य, नव्या, साँई, पीहू -प्रिंस जायसवाल, आकांक्षा, कट्टू आदि बच्चे सम्मिलित हुए। नन्हे बच्चों ने आकर्षक व सुंदर कावड तैयार किये।कावड यात्रा गायत्री कॉलोनी बैडिया से प्रारंभ होकर हर हर महादेव -भोले शंभु भोलेनाथ व बोल बम के जय घोष के साथ गुर्जर मोहल्ला स्थित पुराने शंकर मंदिर पहुँची, तत्पश्चात् मंत्रोच्चार के साथ जलाभिषेक कर नगर भ्रमण करती हुई मनोकामनेश्वर महादेव मंदिर में पहुंची और अंत में मोटी माता मंदिर में ऋणमुक्तेश्वर महादेव व मोटी माता के दर्शन कर पुनः गायत्री कॉलोनी में पहुँचकर कावडयात्रा का हर्षोल्लासमय समापन किया गया।
Posted inMadhya Pradesh