बेड़ियां – शोभागचंद पटेल का राजीव गाँधी समरसता अवार्ड 20 अगस्त को

नई दिल्ली भारत l पूर्व प्रधानमंत्री स्व राजीव गाँधी की जयंती 20 अगस्त सदभावना दिवस पर समरसता इंटरनेशनल कांग्रेस एवं इंडो नेपाल समरसता ओरागानाई जेशन के संयुक्त तत्वाधान में भारत नेपाल सांस्कृतिक समन्वय सम्मलेन का भव्य आयोजन किया जा रहा है। सम्मलेन में शोभागचंद पटेल सामाजिक कार्यकर्ता व युवा नेता ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष बेडिया जिला खरगोन का मुख्य अतिथि दमननाथ प्रथम लोकसभा अध्यक्ष नेपाल द्वारा राजीव गाँधी समरसता अवार्ड अभिनन्दन पत्र डॉ शिवमाया तुम्बाहडा प्रथम महिला उपाध्यक्ष एवं पूर्व कांग्रेस मंत्री नेपाल द्वारा पूर्व म मध्यप्रदेश ठाकुर दिग्विजय सिंह महासचिव आखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा नेपाल राष्ट्र की टोपी जगदीश टाइटलर पूर्व केन्द्रीय मंत्री भारत सरकार द्वारा मेडल सुबोध कान्त सहाय पूर्व गृह मंत्री भारत सरकार द्वारा स्मृति चिन्ह संयोजक महावीर प्रसाद टोरडी ठाकुर द्वारा अभिनन्दन किया जायेगा शोभागचंद पटेल का चयन कार्य स्थिली विकास तक सेवा कार्य का अवलोकन कर अनवरत पश्चिम पर अनवरत सलाहकार बोर्ड सदस्यों ने चयन किया है दो इंडियन सोसाइटी ऑफ इंटरनेशनल ला वी कृष्ण मेनन भवन सभागार में मानवीय एकता के लिए विश्व वन्दुत्व की भावना से सांस्कृतिक समन्वय के माध्यम से मित्रवत रूप में परिस्परिक सम्बन्ध वसुधैव कुटुम्बकम को साकार करने। सर्वजनहिताय सर्वजन सुखाय सर्व धर्म संभव ग्लोबल विलेज को मूर्त रूप देने के लिए काठमांडो नेपाल में आयोजित सार्क सदस्यों का सांस्कृतिक समन्वय 27 से 30 दिसम्बर का आमंत्रण मुख्य अतिथि दमननाथ ढुंगाना द्वारा शोभागचंद पटेल को सम्म्लेलन में देंगे सम्मलेन में पीके सिंह अंतरराष्ट्रीय समरसता मंच की कार्य योजना को मूर्त रूप देने के लिए अपना नैतिक समर्थन देंगे सम्मलेन में सोनिया गाँधी राहुल गाँधी प्रियंका गाँधी को विषेस आमंत्रित 10 जनपथ जाकर संयोजक महावीर प्रसाद टोरडी के नेतृत्व में सांस्कृतिक शिष्ट मंडल सदस्यों ने आमंत्रित किया है।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *