झाझा-शनिवार को लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान फेज 2 के तहत धमना पंचायत के धमना गांव मे ग्राम सभा के हुये आयोजन में पंचायत को माॅडल ओडीएफ प्लस गांव का प्रमाण पत्र बीपीआरओ मो. जीशान आरिफ के द्वारा पंचायत मुखिया प्रतीक शर्मा को दिया गया।ग्राम सभा के माध्यम से बीपीआरओ ने कहा कि पंचायत को ओडीएफ प्लस गांव का दर्जा मिला है।जिसमें पंचायत के मुखिया का अहम योगदान है कि उन्होनें अपने पंचायत को एक नई पहचान स्थापित करवाने मे अपना योगदान दिया।पंचायत के मुखिया ने बताया कि धमना पंचायत की कुल आबादी 14958 है।पंचायत मे कुल 5 गांव और 14 आंगनबाड़ी है।स्वच्छ गांव समृद्ध गांव के उद्धेश्य की प्राप्ति हेतु पंचायत मे घर घर कचररा उठाव का कार्य,कचरे की छंटाई का कार्य जारी है।जिसमें कुल 32 स्वच्छताकर्मी एवं 1 स्वच्छता पर्यवेक्षक द्वारा योगदान किया जा रहा है।गांव को स्वच्छ बनाने हेतु लगातार कार्य किया जा रहा है।मौके पर छापा पंचायत के मुखिया पप्पू यादव सहित प्रखंड कर्मी एवं बड़ी संख्या मे ग्रामीण मौजूद थे।वही ग्रामीणो ने अपने पंचायत को स्वच्छ गांव समृद्ध गांव बनाने का शपथ भी लिया।
Posted inBihar