देश के लिए अपना योगदान देने वाली चाणक्य आईएएस अकादमी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी कि वह 6 अगस्त दिन रविवार को एक करियर काउंसलिंग का कार्यक्रम आयोजित कर बच्चों के भविष्य का दिशा निर्देश वह भी निशुल्क देने के लिए तत्पर हैं निर्देशक विनय मिश्रा और रीमां मिश्रा ने कहा कि उनका दायित्व है कि देश के युवा जो 10th 12th और ग्रेजुएट हैं उनको सही दिशा निर्देश देकर उनका भविष्य संवारा जाए इस संदर्भ में चाणक्य आईएएस अकैडमी कोई भी कसर बाकी छोड़ना नहीं चाहता है यह करियर काउंसलिंग धनबाद सराय ढेला स्थित चाणक्य आईएएस अकैडमी में ही होना तय हुआ है प्रस्तुत है सहयोगी मुकेश लाल के साथ पंकज सिंह की रिपोर्ट
Posted inJharkhand