ओमकारेश्वर रोड स्थित नर्मदा तट के किनारे नजर निहाल आश्रम में संत श्री नर्वदेश्वर बाप जी द्वारा शिवलिंग का पूजन अभिषेक किया गया इसी शिवलिंग को राम जन्म स्थली अयोध्या में स्थापित किया जाएगा इसके लिए ओमकारेश्वर से शिवलिंग लाने का कार्य संत श्री नर्मदानंद को दिया गया। संत श्री नर्मदा नंद जी महाराज ने बताया कि नरसिंह कुंड में कुछ मजदूरों द्वारा खुदाई की गई तो वहां यह विशाल शिवलिंग उन्हें प्राप्त हुआ। लेकिन फॉरेस्ट की जगह होने के कारण एवं 600 किलोग्राम 4.30 फीट लंबी शिवलिंग को उठाना बड़ा मुश्किल था मैंने फॉरेस्ट के अधिकारियों से जब यहां चर्चा की तो उन्होंने बड़ी श्रद्धा से लाने की अनुमति दी। संत श्री ने बताया कि 18 अगस्त को ओंकारेश्वर ममलेश्वर मंदिर स्पर्श कराकर यह यात्रा 23 अगस्त को अयोध्या पहुंचेगी। जगह जगह शिवलिंग का पूजन अभिषेक स्वागत किया जाएगा बापूजी ने बताया की भगवान राम के लिए शिव का विशेष महत्व है। भगवान राम ने लंका पर विजय के लिए समुद्र तट पर रेट से शिवलिंग की स्थापना की थी आज वहां रामेश्वर ज्योतिर्लिंग की के नाम से स्थापित है अयोध्या में भव्य राम मंदिर की स्थापना हो रही है वही ज्योतिर्लिंग ओमकारेश्वर से नर्मदा तट सेशिवलिंग स्थापित होना हमारी सौभाग्य की बात है। इस दौरान राम शाह, विक्रांत बिरला, ईश्वर मुछाला, कमलेश गुर्जर उपस्थिति थे।
Posted inMadhya Pradesh