छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में बने हाइटेक बस स्टैंड इन दिनों यात्रियों के लिए परेशानियों का कारण बन चुका है जिसका सही रखरखाव ना होने के कारण गंदगी का आलम देखने के काबिल है जहां जगह-जगह पर पान के सीटें चारों तरफ बस स्टैंड के अंदर पानी पानी भरा नजर दिखाई पड़ रहा है नगर पालिका परिषद सूरजपुर के अंतर्गत आने वाला या हाईटेक बस स्टैंड का आलम देखने के काबिल है जबकि इस बस स्टैंड का लोकार्पण 15 December 2020 को छत्तीसगढ़ की शासन के शासन के कई बड़े मंत्री इस लोकार्पण पर सूरजपुर की धरती पर कदम रखे थे वह दिन था जब इस बस स्टैंड का नाम हाईटेक बस स्टैंड रखा गया था जिसकी हालत देखने के लाइक हो चुकी है बस स्टैंड में उपस्थित बसों के एजेंट से जब हमने इस बस स्टैंड के बारे में पूछा तो उन्होंने इस बस स्टैंड के पास में जो बातें कहीं आप भी सुनिए और इस बस स्टैंड का वह नजारा भी देखिए जिसका नाम हाईटेक बस स्टैंड आ गया है
Posted inchattisgarh