स्टेडियम जाने वाले मार्ग पर गड्ढों में पानी ही पानी भरा होने के साथसाथ हर तरफ दल दल ही दलदल नजर आता है मानो जैसे यह मार्ग दलदल में तब्दील हो गया है मार्ग में गंदगी कीचड़ दलदल होने की वजह से यहां रहने वाले नागरिकों एवं शाला आने जाने वाले छात्र छात्राओं का रहना निकलना दुश्वार हो गया है इस मार्ग से प्रतिदिन हजारों की संख्या में छात्र छात्राओं को विद्यालयों में अध्ययन के लिए एवं शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज हेतु मरीजों को आना जाना पड़ता है परंतु मार्ग पर पानी कीचड़ दलदल होने के कारण बड़ी ही मजबूरी लाचारी में छात्र- छात्राएं व मरीजों को इस मार्ग से आने जाने के लिए विवश होना पड़ता है मानो जैसे गंदगी में इस मार्ग पर कीचड़ दलदल गड्ढों ने अपना सम्राज्य कायम कर रखा हो इतना ही नहीं मोहल्ला की गली रोडो पर कीचड़ दलदल होने के कारण स्वास्थ्य केंद्र इलाज कराने जाने वाले मरीजों एवं मोहल्ला वासियों के अलावा आम नागरिकों छात्र-छात्राओं को आने- जाने में विभिन्न प्रकार की परेशानियों का सामना करने के साथ-साथ कीचड़ दलदल रोडो पर भरे हुए पानी की वजह से उठने वाली बदबू से बीमारी फैलने का खतरा सताने लगा है
Posted inMadhya Pradesh