कलश यात्रा कथा पूर्व वरूण देव की आराधना कर पवित्र जल से स्थापित किये जाने वाले देवी देवताओं के पूजन का विधान है इस हेतु महिलाओं द्वारा सम्पूर्ण श्रद्धाभाव से कलश में जलभर कर एक शोभा यात्रा निकाली गई।इस जल कलश शोभा यात्रा का शुभारंभ चिखलीकला माता मंदिर से हुआ तथा इस यात्रा का समापन दिव्य कथा स्थल पर हुआ। समिति द्वारा की गई व्यवस्था के अनुसार लगभग पांच हजार सौभाग्यवती इस कलश को धारण किया और सम्पूर्ण नगर, समीपस्थ ग्राम एवं जिले के अन्य क्षेत्रों से असंख्य महिलायें इस जलकलश यात्रा में सम्मिलित हुई। कमलनाथ बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री के 3 दिवसीय कथा वाचन में हिस्सा लेंगे । कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री का है यह प्रोग्राम सांसद नकुल नाथ द्वारा सिमरिया हनुमान मंदिर के समीप आयोजित किया गया है जिसमें 15 एकड़ के क्षेत्र में विशाल पंडाल लगाया गया है जहां कल दिनांक 5 तारीख से 7 तारीख तक पंडित धीरेंद्र शास्त्री का कथा वाचन होगा इसके लिए वृहद स्तर पर तैयारियां की गई है ।
Posted inMadhya Pradesh