साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड चिरमिरी क्षेत्र की एनसीपीएच कुरासिया एवं चिरमिरी कालरी की भूमिगत खदान में वर्षों पुरानी लगी आग के कारण जगह जगह पर जमीनों में दरारें पढ़ रही हैं जिनमें जहरीली गैस एवं ध्रु वा निकलता हुआ देखा जा सकता है जहां बड़े-बड़े गड्ढे जमीनों में पढ़ चुके हैं जिससे दिन पर दिन खतरा बढ़ता जा रहा है आवारा पशु भूले भटके अगर इस क्षेत्र में गए तो कभी भी इनकी मौत हो सकती है जबकि यहां क्षेत्र नेशनल हाईवे से जोड़ता है जहां निकल रही जहरीली गैस इस बारिश के मौसम में और भी भयानक हो जाती है जहां जमीन पर फटकर धुआ निकलता दिखाई पढ़ रहा है जिससे जनमानस को भी हानि हो सकती है ऐसे ही कुछ नजारा आज हमने बरसात होने के बावजूद भी हमने वह नजारा आपको अपने कैमरों में कैद कर वह दृश्य दिखाने की कोशिश की जो कभी भी मौत का कारण बन सकता है
Posted inchattisgarh