ऋषियों और संत महात्माओ का सानिध्य परमानन्द होता है सन्त महात्माओ का सानिध्य भी हरी कृपा से ही सम्भव होता है हड़मत सिंहजी खुंडावास ने बताया की अखिल भारतीय पंच रामानंदी खाकी अखाड़े के अनन्त विभूषित बाल ब्रह्मचारी दयालु सन्त सतगुरूदेव श्री श्री 1008श्री बालकदास जी महाराज के दिव्य चतुर्मास तपोसाधना स्थल में अखिल भारतीय पंच रामानंदी पंथ खाकी अखाड़ा के पदाधिकारी सन्त महात्माओ का समागम हुआ चतुर्मास सेवा समिती ने पूज्य सन्त महात्माओं को रथ बैठाकर बड़े हर्ष उल्लास के साथ भव्य वरघोड़ा निकाला गया वरघोड़ा में बालिकाओं ने सिर पर कलश लेकर रथयात्रा में शामिल हुईं माताओं बहनों ने गुरुभजनों पर नाच गाने का आनन्द लिया इस आयोजन में मुख्य अतिथि श्री महन्त श्री मोहनदास जी खाकी साई धाम अहमदाबाद, और साथ में श्री रामनरेशदासजी महाराज सुरतमंडी, महन्त श्री अखिलेशदासजी महाराज सुरत , महन्त श्री जयरामदासजी महाराज अहमदाबाद , महन्त श्री प्रेमदासजी महाराज सुरत , महन्त श्री मनीषदासजी हरजी , महन्त श्री बालकदास जी नाशिक एवं त्यागीजी आश्रम रानापुर के महन्त श्री आनंददास जी महाराज इत्यादि खाकी अखाड़े के पदाधिकारी सन्त महात्माओ के पधारने पर सतगुरुदेव श्री बालकदासजी महाराज ने अभिवादन कर स्वागत किया सेवा समिती के चेतनसिंहजी घंटियाला, मदनसिंहजी सुकरलाई, मगनसिंहजी किशनासर , जगदीशसिहजी नोरवा, डुंगरसिंहजी वाड़ा , रुपसिंहजी मालवा सहित सभी मौजूद भक्त भावीको ने दर्शन कर आर्शीवाद का लाभ प्राप्त किया
Posted inMadhya Pradesh