औरंगाबाद
मनोज कुमार सिंह की रिपोर्ट
हर घर तिरंगा पहुंचाना बना लक्ष्य
झंडा उपलब्ध कराने की ऑनलाइन सेवा भी उपलब्ध
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 13 अगस्त से 15 अगस्त तक चलाए जा रहे घर घर तिरंगा अभियान में औरंगाबाद डाक विभाग भी मुहिम को सफल बनाने में जुट गया है। डाक अधीक्षक कार्यालय, औरंगाबाद में तिरंगा यात्रा को लेकर डाक अधीक्षक, संजीत कुमार भगत ने कहा की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा अमृत-महोत्सव के मौके पर 13 अगस्त से लेकर 15 अगस्त तक घर घर झंडा फहराने की जो सभी देशवासियों से अपील कि गई है जो की एक अच्छी पहल है। डाक विभाग का लक्ष्य है कि राष्ट्रीयता के नाते सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोगों के माध्यम से यह संदेश मिल सके ताकि सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में भी सभी लोगों को धर घर में जागरूकता आए। तिरंगा झंडा की कीमत मात्र 25 रुपए प्रति झंडा के हिसाब से है।पोस्ट ऑफिस में देशवासियों के लिए घर-घर तिरंगा झंडा उपलब्ध कराने के लिए ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा भी उपलब्ध है।